राजस्थान: पुजारी हत्याकांड में आरोपी को आजीवन कारावास, नशा करने से रोकने पर कर दी थी हत्या
राजस्थान के लाखन कोटड़ी स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पुजारी शंकर लाल की हत्या के आरोपी कालू को जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। पुजारी के परिवार को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 5 लाख की राशि देने की सिफारिश की गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अजमेर के लाखन कोटड़ी स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पुजारी शंकर लाल की पत्थर मारकर हत्या के आरोपी कालू को जिला एवं सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने आरोपी पर 25 हजार का अर्थ दंड भी किया है।
इसके साथ ही पुजारी के परिवार जनों को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 5 लाख की राशि दिलाने की भी अनुशंसा की है।
पत्थर से पुजारी शंकर लाल की हत्या
जिला एवं सत्र न्यायालय के लोक अभियोजक जय शर्मा ने बताया कि यह मामला मार्च 24 का है। इसमें पुजारी की हत्या होने के बाद पुलिस थाना गेगल ग्राम गुढ़ा निवासी कालू नाम के युवक को शमशान से पकड़ा था। युवक आरोपी नशा करता था। नशा नहीं करने के लिए टोकने पर कालू ने पत्थर से पुजारी शंकर लाल की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी से साक्ष्य बरामद कर लिए थे। मामला चलने पर 22 गवाह और 71 दस्तावेज अदालत में प्रस्तुत किए गए। आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें- 55 की उम्र में 17वें बच्चे को जन्म, उदयपुर की इस महिला ने राजस्थान प्रशासन में मचाया हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।