Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान पुलिस का 'ऑपरेशन चक्रव्यूह', 5 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद; तीन तस्कर नामजद

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 07:53 PM (IST)

    राजस्थान के प्रतापगढ़ में 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। आरोपी अकबर पठान ने बताया कि वह यह नशा बदरू से लाया था और नयुम को देने जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    5 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद तीन तस्कर नामजद (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हथुनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब ₹5 करोड़ कीमत की 2 किलो 227 ग्राम एमडी (सिंथेटिक ड्रग) बरामद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्र सिंह राव के निर्देशन में टीम बागलिया-बरोठा रोड पर नाकाबंदी कर रही थी।

    इस दौरान एक बिना नंबरी अपाचे मोटरसाइकिल बागलिया की ओर से आती दिखी। रुकने के इशारे पर चालक ने नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

    बाइक से मिली ड्रग्स

    पकड़े गए युवक ने अपना नाम अकबर पठान पुत्र डेरान खान (40), निवासी कोटड़ी बताया। भागने का कारण न बताने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल के बैग से 2.227 किलो अवैध एमडी ड्रग मिली।

    पूछताछ में अकबर ने खुलासा किया कि वह यह नशा बदरू उर्फ पीर मोहम्मद निवासी बागलिया से लेकर आया था और इसे नयुम पुत्र नमरोज खान पठान निवासी कोटड़ी को देने जा रहा था।

    मोटरसाइकिल जब्त

    पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और ड्रग के साथ बिना नंबरी मोटरसाइकिल को भी जब्त किया। थाना हथुनिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा थानाधिकारी अरनोद हजारीलाल को सौंपा गया है।

    तीनों तस्करों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है और पुलिस अब इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रग रैकेट की जड़ तक पहुंचने के लिए गहन जांच कर रही है।

    बच्चों पर डाला पेट्रोल, पेपर स्प्रे कर तानी पिस्तौल... पुलिस ने बताया क्या था रोहित आर्या का प्लान