Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में दो पक्षों में विवाद के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने घरों में लगा दी आग; पुलिस पर भी कर दिया हमला

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:52 PM (IST)

    राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के दिवाला गांव में दो गुटों के बीच विवाद में दो घरों को आग लगा दी गई। पुलिस के पहुँचने पर भीड़ ने लाठी-डंडों और मिर्च पाउडर से हमला किया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। युवक की मौत के बाद मृत्यु भोज में विवाद बढ़ा।

    Hero Image
    सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया (फोटो: जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गांव में गुरुवार शाम दो पक्षों के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गुस्साए लोगों ने दो घरों में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने लाठी-डंडों, पत्थरों और यहां तक कि मिर्च पाउडर से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। एसपी बी. आदित्य ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में एक युवक की मौत हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि दूसरे पक्ष की वजह से युवक की जान गई। गुरुवार को युवक का मृत्यु भोज था, जिसमें बड़ी संख्या में रिश्तेदार एकत्र हुए। इसी दौरान विवाद गहराया और भीड़ ने आरोपित पक्ष के घरों में आगजनी कर दी।

    पुलिस पर हमला, वीडियो आया सामने

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम से छह जवान मौके पर पहुंचे। लेकिन भीड़ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक पुलिसकर्मी महिला से लकड़ी छीनने की कोशिश कर रहा था तभी पीछे से एक युवक ने उसके सिर पर लाठी से वार कर दिया।

    हमले से वह नीचे गिर गया। एक अन्य पुलिसकर्मी भी सिर में चोट लगने के बाद भागते नजर आया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें हरीश और बहादुर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    गांव में शांति बहाल, 9 लोग हिरासत में

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अब स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है। पुलिस ने हमले में शामिल 9 लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    फिलहाल गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात है। प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- मोबाइल में व्‍यस्‍त थी पत्नी, बार-बार चाय बनाने के ल‍िए कह रहा था पत‍ि, बना तो दी लेक‍िन...