Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में नीले ड्रम में मिला युवक का शव, गलाने के लिए डाला गया था नमक; पत्नी घर से गायब

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:30 PM (IST)

    राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में मेरठ हत्याकांड की तरह एक मामला सामने आया है जिसमें एक 28 वर्षीय युवक हंसराज का शव नीले ड्रम में मिला। शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक और पानी डाला गया था। हंसराज किराए के मकान में रहता था और ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। मकान मालिक की पत्नी ने छत पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

    Hero Image
    राजस्थान में नीले ड्रम में मिला युवक का शव (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले में मेरठ हत्याकांड की तरह हत्याकर शव को नीले ड्रम में डालकर शव को नष्ट किए जाने का मामला सामने आया है।

    यहां एक घर की छत पर प्लास्टिक के नीले ड्रम में 28 वर्षीय युवक हंसराज का शव मिला है। हंसराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक और थोड़ा पानी डाला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराए के मकान में रहा था हंसराज

    मालूम हो कि मेरठ में शव को गलाने के लिए सीमेंट डाला गया था। पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि आदर्श कॉलोनी में मृतक हंसराज परिवार के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था। हंसराज पास ही ईंट भट्टे पर मजदूरी मरता था। रविवार को मकान मालिक राजेश की पत्नी मिथलेश किसी काम से घर की छत पर गई तो उसको बदबू आई।

    उसने नीले ड्रम के पास जाकर देखा तो उसमें हंसराज का शव पड़ा हुआ था। मिथलेश ने पुलिस का सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

    ड्रम में डाला गया था नमक और पानी

    प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक और थोड़ा पानी डाला गया था। हंसराज शराब पीने का आदी था। वह जितेंद्र के साथ कई बार शराब पीता था। जितेंद्र की पत्नी की मौत हो चुकी है।

    पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि कहीं हंसराज की पत्नी और जितेंद्र के बीच किसी प्रकार के अनैतिक संबंध तो नहीं थे, जिसकी वजह से हंसराज की हत्या कर शव को ड्रम में डाल दिया गया हो।

    जितेंद्र भी है लापता

    मिथलेश के अनुसार हंसराज को करीब डेढ़ महीने पहले उसके बेटे जितेंद्र ने कमरा किराए पर दिया था। मिथलेश का बेटा हंसराज का पूर्व परिचित था। कमरा किराए पर देते समय जितेंद्र ने अपने माता-पिता को बताया था कि हंसराज उसका परिचित है।

    इस पर माता-पिता ने कमरा किराए पर दे दिया। शनिवार को मिथलेश और राजेश बाजार गए थे। वापस लौटे तो हंसराज की पत्नी और तीन बच्चे कमरे में नहीं थे। जितेंद्र भी शनिवार शाम से लापता है।