सांवले रंग के कारण पत्नी को तेजाब डालकर जलाया, पति को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा; राजस्थान में हैरान करने वाला मामला
राजस्थान में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इसलिए मार डाला क्योंकि वह सांवली थी और उसका वजन ज्यादा था। पति किशन पत्नी लक्ष्मी को उसके रंग के लिए ताना मारता था। उसने दवा लगाने के बहाने तेजाब डालकर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। अदालत ने आरोपी किशन को मौत की सजा सुनाई ताकि समाज में डर बना रहे और ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए मार दिया क्योंकि वह सांवली थी और उसका वजन काफी ज्यादा था।
दरअसल, उसका पति इस बात को लेकर हमेशा उससे लड़ता था। लक्ष्मी नाम की इस महिला को उसका पति किशन अक्सर उसके साँवले रंग को लेकर ताना मारता था।
सांवले रंग के कारण पत्नी को उतारा मौत के घाट
बता दें कि एक रात उस शख्स ने अपनी पत्नी से कहा कि वह एक दवा लाया है, जिसको शरीर में लगाने के बाद वह गोरी हो जाएगी। जब उसने शरीर पर लगाना शुरू किया, तो पत्नी ने कहा कि इसमें से कोई गंध आ रही है। बावजूद इसके वह शरीर में लगाता रहा।
इसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी के पेट के पास अगरबत्ती जलाई, इसे महिला की शरीर में आग लग गई और उसकी मौत हो गई। जिस दौरान महिला की शरीर जल रही थी, उस दौरान शख्स ने बची हुई दवा उसके शरीर पर डाल दी।
शख्स के खिलाफ मामला किया गया दर्ज
इस प्रकरण के संबंध में उदयपुर के वल्लभनगर थाने में आरोपी किशन केस दर्ज किया गया है। इसके बाद किशन को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।
इस मामले में सरकारी वकील दिनेश पालीवाल बताते हैं कि आरोपी अपनी पत्नी को उसके सांवले रंग के लिए डांटता था और इसी कारण उसने महिला के शरीर पर तेजाब डालकर आग लगा दी। इससे पहले गंभीर रूप से घायल हो गई फिर उसकी मौत हो गई।
कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई
इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय के जज ने कहा कि आजकल ऐसे मामले बहुत हो रहे हैं और समाज में अदालत का डर बनाए रखने के लिए ही उस व्यक्ति को मौत की सजा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।