Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देख राजस्‍थान ने भी उठाए कदम, बाहर से आने वालों के लिए RT-PCR टेस्‍ट अनिवार्य

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 11:46 PM (IST)

    राजस्‍थान की सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों और बाहर यात्रा करके आने वालों के लिए RT-PCR टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया है। यही नहीं राज्‍य में पहली से 9वीं तक की कक्षाओं निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    राजस्‍थान सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए RT-PCR टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया है।

    जयपुर, एजेंसियां। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चौतरफा चिंता की लकीरें खींच दी हैं। मामलों में बढ़ोतरी नहीं हो इसके लिए राजस्‍थान सरकार भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक राजस्‍थान की सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों और बाहर यात्रा करके आने वालों के लिए RT-PCR टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया है। यही नहीं पहली से 9वीं तक की कक्षाओं निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी कोविड़ संक्रमण की आंकलन के आधार पर रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय के संबंध में निर्णय ले सकेंगे लेकिन रात आठ बजे से पहले और सुबह 6 बजे के बाद कर्फ्यू के लिए राज्य सरकार की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को कोविड़ जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। डिलीवरी सेवाओं को छोड़कर रेस्तरां और रेस्‍टोरेंटों को नाइट कर्फ्यू का पालन करने को कहा गया है। सरकार ने सीमाओं पर सख्‍त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    सरकार की ओर से कहा गया है कि शादियों में 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। सिनेमा घर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो सरकार नाइट कर्फ्यू अब रात 10 बजे की जगह रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक करने की तैयारी कर रही है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कोविड टेस्ट रिपोर्ट देखने का प्रबंध किया गया है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1729 नए संक्रमित मिले हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।

    इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उच्चाधिकारियों के साथ कोरोना की दूसरी लहर के चलते पैदा हुए हालात की समीक्षा की। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच सूत्रीय रणनीति यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, उचित कोविड व्यवहार और टीकाकरण को जरूरी बताया। अधिक केस और मृत्युदर वाले राज्यों- महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ के लिए तत्काल केंद्रीय टीमें रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं महामारी से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया गया है।