Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: खिलौना समझकर पिस्तौल से खेलने लगा मासूम, गलती से दबा ट्रिगर और...घर में पसरा मातम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:10 PM (IST)

    राजस्थान के कोटपूतली में एक दुखद घटना घटी जहां एक 5 साल के बच्चे की घर पर पिस्तौल से खेलते समय दुर्घटनावश गोली लगने से मौत हो गई। बच्चा घर पर अकेला था और खेलते समय उसे एक देसी पिस्तौल मिली जिससे खेलते हुए उसने ट्रिगर दबा दिया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देवांशु अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।

    Hero Image
    खिलौना समझकर पिस्तौल से खेलने लगा मासूम, मौत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कोटपूतली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां एक बच्चे की अपने घर में पिस्तौल से खेलते समय ट्रिगर दबने से मौत हो गई। घटना का समय 5 साल का बच्चा घर पर अकेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विराटनगर क्षेत्र के चितौली का बरदा गांव में देवांशु नाम का बच्चा अपने घर पर खेल रहा था। खेलते समय उसे एक डिब्बे में रखी देसी पिस्तौल मिल गई। और वो पिस्तौल से खेलने लगा, इसी दौरान उसने ट्रिगर दबा दिया और गोली उसके सिर में लग गई। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना के वक्त घर पर अकेला था बच्चा

    जब यह हादसा हुआ तब उसके माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। जब पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनी, तो वे मौके पर पहुंचे और बच्चे को खून से लथपथ देखा। फिर उन्होंने माता-पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी। बच्चे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    अपने माता-पिता की इकलौती संतान था देवांशु

    देवांशु के पिता मुकेश एक डिफेंस अकादमी चलाते थे। हालांकि, एक साल पहले उन्होंने अकादमी बंद कर दी और अपनी पत्नी, जो एक लोक गायिका हैं, उनके साथ गाना शुरू कर दिया। देवांशु उनकी इकलौती संतान था।

    यह भी पढ़ें- '2:30 बजे से पहले...', जयपुर के 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी; सर्च ऑपरेशन जारी