Rajasthan: ब्यावर-जोधपुर हाइवे पर बड़ा हादसा, टायर फटने के बाद पलटी बस; एक की मौत और कई घायल
जयपुर-जोधपुर राजमार्ग पर बस का टायर फटने से एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। ब्यावर पुलिस के अनुसार दुर्घटना में एक महिला और एक बच्चे ने अपने हाथ खो दिए। हरिद्वार से जोधपुर जा रही निजी बस के पलटने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

पीटीआई, जयपुर। रविवार को ब्यावर-जोधपुर राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक बस का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
इस घटना को लेकर ब्यावर थाना प्रभारी जितेंद्र फौजदार ने कहा, "इस दुर्घटना में एक महिला और एक बच्चे ने अपना एक हाथ खो दिया। राहगीरों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बचाने में मदद की।"
कब हुआ हादसा
बता दें कि यह हादसा ऐसे वक्त पर हुआ जब एक निजी बस हरिद्वार से जोधपुर जा रही थी। टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोडा (45) के रूप में हुई है। घायलों को ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
एक हफ्ते में हुई तीन दुर्घटनाएं
बता दें कि इस हादसे के बाद एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि सड़क इंजीनियरिंग में कोई खामी है। इस सप्ताह इस क्षेत्र में यह तीसरी दुर्घटना है।" उन्होंने आगे कहा कि विस्तृत जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।