Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीला ड्रम रिटर्न: 'मम्मी ने पापा को ड्रम में डाल दिया और फिर...' बेटे ने खोला राज... कैसे प्रेमी के साथ मिलकर उतार मौत के घाट

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:00 PM (IST)

    राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में छत पर नीले ड्रम में बरामद युवक के शव के मामले में उसकी पत्नी और कथित प्रेमी को सोमवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार रविवार को हंसराम का शव घर की छत पर एक नीले ड्रम में मिला था। उसकी पत्नी सुनीता और मकान मालिक का पुत्र जितेंद्र फरार थे।

    Hero Image
    नीले ड्रम में लाश के मामले में पत्नी और प्रेमी को पकड़ा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले में मेरठ हत्याकांड (नीला ड्रम) जैसे मामला सामने आने के तीन दिन बाद मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। घर की छत पर प्लास्टिक के नीले ड्रम में 28 वर्षीय युवक हंसराज का शव मिलने के बाद पूरे जिले में दहशत का माहौल है। अब तीन दिन बाद उनका 8 साल का बेटा इस मामले का अहम गवाह बनकर सामने आया है। उसने बताया कि आरोपियों को उसने नीले ड्रम में पिता का शव डालते देखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीटीवी के अनुसार, पीड़ित हंसराज के सबसे बड़े बेटे हर्षल ने भी खुलासा किया कि हत्या से पहले और बाद में किशनगढ़ स्थित उसके घर में क्या हुआ था। बेटे ने बताया कि मेरे पिता, मां और चाचा (उनके मकान मालिक के बेटे) साथ में शराब पी रहे थे। मेरी मां ने भी शराब पी थी और चाचा बहुत नशे में थे और उसने मेरे पिता की हत्या कर दी।

    बेटे ने बताया कि मेरे पिता ने भी बहुत शराब पी ली, जिसके बाद उन्होंने मेरी मां को पीटना शुरू कर दिया। मेरे चाचा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मेरे पिता ने कहा कि अगर तुम उसे बचाओगे, तो मैं तुम्हारी भी पिटाई कर दूंगा। इसके बाद चाचा ने मेरे पिता पर हमला किया। बाद में मेरी मां ने मुझे सोने के लिए भेज दिया। जब जब मैं उठा, तो मैंने अपने पिता को बिस्तर पर देखा, फिर मैं वापस सो गया, लेकिन जब मैं फिर उठा, तो मैंने चाचा और मां को देखा। जब मैंने पिता के बारे में पूछा तो चाचा हमें एक ईंट भट्टे पर ले गए, लेकिन ईंट भट्टे के मालिक ने पुलिस को बुला लिया।

    उसने बताया कि ड्रम पानी भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने पानी फेंका और पिताजी के शरीर को ड्रम में डालकर रसोई में रख दिया। मैंने उनसे पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि पिताजी मर गए हैं।

    पुलिस ने कहा कि जब हंसराज बहुत ज़्यादा नशे में हो गया, तो आरोपियों ने तकिये से उसका गला घोंट दिया। हर्षल ने यह भी खुलासा किया कि उसके पिता अक्सर उसकी मां को पीटते और सिगरेट से जलाते थे। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता ने ब्लेड से उसका गला काटने की कोशिश की थी।

    उसने कहा कि वह मेरी मां को अक्सर पीटता था। वह उन्हें बीड़ी से जलाता था। वह मुझे भी पीटता था। दरअसल, 15 अगस्त को उसने मेरी गर्दन पर ब्लेड से हमला किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उस व्यक्ति की कथित तौर पर 15 अगस्त को हत्या कर दी गई थी।

    बात दें कि मृतक हंसराम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का निवासी था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में रहता था। पुलिस के अनुसार, सुनीता अपने प्रेमी और तीन बच्चों के साथ फरार हुई थी। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक हंसराम को शराब की लत थी और वह अक्सर जितेंद्र के साथ शराब पीता था।