Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: बीकानेर में दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, कटर से काटकर बाहर निकाले शव

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:44 AM (IST)

    Rajasthan Bikaner Highway Accident बीकानेर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना सिखवाल के पास हुई जहां तेज गति से आ रही दो कारें आपस में टकरा गईं। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। पांचों मृतकों की पहचान की जा चुकी है।

    Hero Image
    राजस्थान के बीकानेर में कार हादसा। प्रतीकात्मक तस्वीर

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। हादसे में 2 कारें भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा बीती रात बीकानेर हाईवे पर सिखवाल के पास देखने को मिला। तेज रफ्तार से आ रहीं दो कारें आपस में टकरा गईं। कारों में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- अब तक 132 की मौत, 453 सड़कें बंद.... हिमाचल में जोखिम भरा हुआ सफर, 782 रूट पर बस सेवा भी ठप

    कैसे हुआ हादसा?

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, कुछ लोग खिड़की टूटने के बाद काफी दूर जाकर गिरे।

    कार में फंसा रह गया शव

    पुलिस ने बताया कि एक शव कार में ही फंसा हुआ था, जिसे काफी देर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका है। शव बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया। सभी शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में भेजा दिया गया है।

    मृतकों की हुई पहचान

    पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मनोज झाकर, करण, सुरेंद्र कुमार, दिनेश और मदन सारण के रूप में हुई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में डोली धरती, फरीदाबाद रहा भूकंप का केंद्र; जानें कितनी थी तीव्रता