Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के भरतपुर में बड़ा हादसा, बारिश के बाद मिट्टी ढहने से 4 की मौत और 2 घायल

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:20 PM (IST)

    मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले दो दिनों तक राजस्थान में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी। पाली जालौर और बाड़मेर जिलों में बारिश की संभावना है। गंगानगर बीकानेर और जैसलमेर में गरज और बिजली गिरने की संभावना है। उन्होंने आगे बताया कि पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में अधिकतम 130 मिमी बारिश हुई।

    Hero Image
    राजस्थान के भरत में मिट्टी का बड़ा हिस्सा ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई।

    भरतपुर, एएनआई। राजस्थान के भरतपुर जिले में मिट्टी का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने रविवार (29 जून, 2025) को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और नागरिक सुरक्षा की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य बिना किसी देरी के शुरू हो गया है।

    भरतपुर के कलेक्टर ने की घटना की पुष्टि

    भरतपुर के जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "कुल 6 लोगों को बचा लिया गया है। चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। दो और लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। दो का इलाज चल रहा है।"

    उन्होंने आगे कहा, "एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल घटनास्थल पर हैं. प्रभावित लोगों की कुल संख्या का आकलन किया जा रहा है।"

    पिछले 24 घंटे में हुई झमाझम बारिश

    भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आगे बढ़ चुका है, जिसकी वजह से राजस्थान में पिछले 24 घंटों में ताजा बारिश हुई। जयपुर में मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी हिमांशु शर्मा ने बताया कि सूरतगढ़ जिले में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि राजधानी में 113 मिमी बारिश दर्ज की गई।

    उन्होंने बताया, "पिछले 24 घंटों में मानसून ने राजस्थान के कुछ और जिलों में प्रवेश किया है। जिसके चलते राजस्थान में कई जगहों पर मानसून की बारिश शुरू हो गई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो कल पश्चिमी राजस्थान के सूरतगढ़ में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश दर्ज की गई।"

    ये भी पढ़ें: Chardham Yatra Update: गंगोत्री में चार और यमुनोत्री में एक जगह लैंडस्‍लाइड, आठ घंटे तक बंद रहा हाईवे