सोनम की कहानी पर पुलिस को भरोसा नहीं, परिजनों से भी होगी पूछताछ; आरोपियों को CCTV और पुलिस का भी नहीं था डर
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी और उसके परिवार से पूछताछ करेगी ताकि सच्चाई सामने आ सके। पुलिस जांच में पता चला कि सोनम को पुलिस या कैमरों का डर नहीं था। उसने राज कुशवाह के कहने पर अपनी सास के नाम से खाता खुलवाया। सोनम राज और अन्य आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं जिनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है।

जेएनएन, शिलांग। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रतिदिन नई जानकारी सामने आ रही है। सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपित पूछताछ के दौरान नई-नई बातें पुलिस को बता रहे हैं।
कभी सोनम स्वजन के दबाव में राजा रघुवंशी से शादी करने की बात कहती है तो कभी कुछ और। इसे देखते हुए अब शिलांग पुलिस सोनम से माता-पिता सहित अन्य स्वजन की मौजूदगी में भी पूछताछ करेगी, जिससे वास्तविकता सामने आ सके।
पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बना रही सोनम को पुलिस या सीसीटीवी कैमरों की नजर में आने का डर भी नहीं था। यही वजह है कि जब राजा और सोनम सहारा के मन्हा होटल में पहुंचे तो वहां लगे सीसीटीवी को देख कर भी सोनम नहीं डरी।
सोनम को नहीं था पुलिस का डर
गौरतलब है कि मेघालय पुलिस को मन्हा होटल के रिसेप्शन के बाहर लगे कैमरे में सोनम दिखी थी। होटल के सामने रोड के पार पुलिस अधिकारी का कार्यालय है। सोनम को यह डर भी नहीं था कि जब वह राजा के साथ बैग रखने होटल जाएगी, तब भी पुलिस की नजर में आ सकती है।
22 मई को दोपहर 12.45 बजे राजा और सोनम होटल में बैग रखने पहुंचे थे। होटल कर्मचारी येंग के मुताबिक 23 मई को उसने राजा के दिए नंबर पर फोन किया था, लेकिन वह बंद आ रहा था। दो दिन तक बैग होटल के रिसेप्शन पर रखे रहे। बाद में जब दंपती के गुम होने की खबर देखी तो पुलिस को सूचना दी।
राज ने सोनम के पैसे से अपनी मां का भी खुलवाया खाता
सोनम मुख्य षड्यंत्रकारी राज कुशवाह के इशारे पर चल रही थी। राज ने सोनम के रुपयों से अपनी मां चुन्नीबाई के नाम से भी खाता खुलवा लिया था। शिलांग पुलिस ने उसके बैंक, यूपीआइ खातों की जानकारी जुटाई है। हत्या कर लूटी गई चेन भी इंदौर में होना बताया है।
सोनम, राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की, आनंद और आकाश ईस्ट खासी हिल्स पुलिस के रिमांड पर चल रहे हैं। एसआइटी आरोपितों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर रही है। शनिवार को आर्थिक लेनदेन के संबंध में पूछताछ हुई। सोनम और राज ने हवाला नेटवर्क से जुड़ने की पुष्टि की।
सोनम-राज को फांसी के लिए पोस्टकार्ड मुहिम
आरोपितों को सजा के लिए पूरे देश से मांग उठ रही है। रविवार को श्री माता वसुंधरा सेवा समिति ने भी सजा की मांग की। समिति ने सोनम व राज को फांसी दिलाने की मांग के साथ पोस्टकार्ड मुहिम छेड़ी है। शिलांग के मुख्यमंत्री व पुलिस को अब तक 50 हजार पोस्टकार्ड भेजे जाने का दावा किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।