Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38 दिन, 234 कॉल... राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए किरदार की एंट्री, क्या है 'बेवफा' सोनम से कनेक्शन?

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:47 PM (IST)

    इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। पुलिस जांच में सोनम की कॉल डिटेल से पता चला है कि वह संजय वर्मा नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में थी। सोनम ने 38 दिनों में संजय वर्मा को 234 बार कॉल किया और उसका नंबर संजय वर्मा होटल के नाम से सेव किया था।

    Hero Image
    राजा हत्याकांड में संजय वर्मा की एंट्री (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक और किरदार की एंट्री हुई है। पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल खंगाली है। कॉल डिटेल में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज, सोनम और वो...

    जांच में पता चला है कि सोनम हत्याकांड से पहले सोनम राज के अलावा किसी दूसरे शख्स के भी संपर्क में थी। उस शख्स का नाम संजय वर्मा बताया जा रहा है। 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच सोनम ने संजय वर्मा को लगातार कॉल किया था। 38 दिनों में सोनम ने संजय वर्मा को 234 बार कॉल की थी। सोनम ने उसका नंबर संजय वर्मा होटल के नाम से सेव किया था।

    कौन है संजय वर्मा?

    पुलिस की जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाहा के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर संजय वर्मा कौन है? राजा के मर्डर के बाद से ही संजय वर्मा का फोन स्विच ऑफ आ रहा है।

    राज-सोनम में संजय वर्मा के नाम से लिया नंबर?

    राज और सोनम ने ही राजा की हत्या की साजिश रची थी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों ने संजय वर्मा के नाम पर मोबाइल नंबर लिया हो। हो सकता है कि हत्या की प्लानिंग के लिए संजय वर्मा के नाम से नंबर लिया हो, जिससे हत्याकांड के बाद पुलिस की जांच से बचा जा सके।

    तीन आरोपियों ने भी ली नई सिम

    जांच में सामने आया है कि शिलांग में राजा की हत्या करने पहुंचे विशाल, आकाश और आनंद ने भी नई सिम ली थी। राजा को मारने के बाद तीनों आरोपियों ने नंबर बंद करके सिम फेंक दी।

    ये भी पढ़ें:

    एक और 'सोनम' बेवफा... पिता का मर्डर और 100 CCTV फुटेज, सोने का ड्रामा कर रहे बच्चे ने खोल दी पोल