Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर: नाले में पुलिस का सर्च अभियान, प्रॉपर्टी डीलर ने दिया सुराग; क्या सफेद पॉलीथीन से खुलेगा राजा हत्याकांड का राज?

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:48 PM (IST)

    Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने सोनम का लैपटॉप और अन्य सामान नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने सिलोम को साथ लेकर नाले में तलाशी ली और एक सफेद थैली बरामद की। माना जा रहा है कि सोनम के लैपटॉप में कई राज और हवाला कनेक्शन से जुड़ी जानकारी छिपी है। पुलिस ने बिल्डर लोकेंद्र तोमर और सिलोम जेम्स को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें सिलोम ने सामान नाले में फेंकने की बात कबूल की।  

    Hero Image

    नाले में सफेद रंग की एक थैली मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक नया खुलासा हुआ है। प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने फ्लैट से सोनम का लैपटॉप और अन्य सामान निकालकर नाले में फेंक दिया था। लैपटॉप और सामन की तलाश में शिलांग पुलिस सिलोम को लेकर वहां पहुंची। इसके बाद पुलिस जवान उसे लेकर नाले में उतरे और तलाशी ली। इस दौरान नाले में सफेद रंग की एक थैली मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम के लैपटॉप में छिपे हैं कई राज

    सोनम रघुवंशी के लैपटॉप में कई राज छिपे होने की आशंका है। इससे सोनम के हवाला कनेक्शन की जानकारी भी मिल सकती है। जांच के दौरान जब पुलिस पहुंची तो नाले के ऊपर से गुजरने वाले पुल के ऊपर लोगों की भीड़ लग गई थी।

    Raja Raghuvanshi (1)

    लोकेंद्र और सिलोम को आमने-सामने बैठकार हुई पूछताछ

    बिल्डर लोकेंद्र तोमर और सिलोम जेम्स को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई। इस दौरान सिलोम जेम्स ने ही इस बात का खुलासा किया उसे पता है कि सोनम का सामान कहा है। इसके बाद उसने इंडस्ट्री हाउस के पीछे नाले में सामान फेंकने की जानकारी दी।