'राजा भाई तुम तो गए...', शादी के स्टेज पर ही सोनम ने दिखाए थे अपने तेवर; हंसते-हंसते तोड़ दिए थे सारे वादे
Raja Raghuvanshi Murder Case इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी और सोनम ने धूमधाम से शादी की जिसका वीडियो वायरल हुआ। शादी के फंक्शन में होस्ट ने उनसे मजेदार सवाल पूछे और वादे निभाने को कहा। राजा ने सोनम से कई वादे किए लेकिन सोनम ने राजा की कोई बात नहीं मानी। 11 मई को शादी के बाद 23 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी और सोनम (Raja Raghuvanshi Murder Case) के साथ धूमधाम से शादी रचाई गई थी। शादी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों काफी खुश हैं।
शादी के फंक्शन में स्टेज पर मौजूद होस्ट दोनों के साथ मजेदार बाते कर रहे थे। दिलचस्प बात ये है कि होस्ट ने दोनों से कुछ मजेदार सवाल पूछे। वहीं, होस्ट ने दोनों से कुछ वादा निभाने को भी कहा। एक तरफ जहां, राजा रघुवंशी, सोनम की सारे बातें मानता चला गया कि वहीं जब सोनम ने राजा की कोई बात नहीं मानी।
सोनम ने नहीं थी मानी राजा की एक भी बात
राजा ने कहा कि मैं सोनम को चाय बनाकर पिलाऊंगा, हर महीने शॉपिंग कराऊंगा, और साल में एक बार विदेश ले जाऊंगा।' वहीं, जब सोनम से पूछा गया कि क्या तुम वादा करती हो कि शादी के बाद पति से सवाल नहीं करोगी?' तो उसका जवाब था - नहीं! पूछूंगी कि कहां गए थे, किसके साथ थे... और पार्टी भी नहीं करने दूंगी। इसके बाद होस्ट ने कहा कि राजा तुम तो गए।
राजा भाई तुम तो गए... शादी के स्टेज पर ही सोनम ने दिखाए थे अपने तेवर; हंसते-हंसते तोड़ दिए थे सारे वादे pic.twitter.com/rGmxjhzhCU
— piyush kumar (@piyushk51868979) June 18, 2025
23 मई को मेघालय गए थे कपल
सोनम की बातें सुनकर सब हंस पड़े। लेकिन किसे अंदाजा था कि दुल्हन सोनम के दिमाग में उस समय क्या चल रहा है। बता दें कि 11 मई को ही दोनों ने शादी रचाई थी। इसके बाद 23 मई को कपल मेघालय हनीमून मनाने के लिए निकल गए थे। इसके बाद सोनम ने अपने कथित तौर पर प्रेमी राज के साथ साजिश रचकर राजा की हत्या करा दी।
2 जून को राजा का शव बरामद हुआ। इसके बाद सोनम ने भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। सोनम ने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी।
यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi Case: सोनम ने राजा की हत्या के बाद की थी ये बड़ी गलती, पुलिस को मिला Direct सुराग और फिर फंस गए सब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।