Raja Raghuvanshi Murder Case: सबूत छिपाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, तीनों को सोनम और राज से कराया जा सकता है आमना-सामना
मेघालय पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में इंदौर के बिल्डर लोकेंद्र तोमर, ब्रोकर सिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को छह दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस उनसे सोनम के आभूषण और पांच लाख रुपये के संबंध में पूछताछ करेगी। इन तीनों पर सबूत मिटाने का आरोप है, जिसमें सोनम का बैग और मोबाइल जलाना शामिल है।
राजा रघुवंशी हत्या मामले में सबूत मिटाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार।(फाइल फोटो)
जेएनएन, इंदौर। मेघालय पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच के सिलसिले में इंदौर के बिल्डर लोकेंद्र तोमर, प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को छह दिनों के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब सोनम के आभूषण और पांच लाख रुपये के संबंध में इन तीनों से पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि 23 मई को शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने सिलोम के माध्यम से फ्लैट किराए पर दिलवाया था। आरोप है कि सिलोम ने लोकेंद्र तोमर के इशारे पर फ्लैट से सामान निकाला, जिसमें सोनम का बैग गायब हो गया।
इस बैग में पिस्टल, पांच लाख रुपये, आभूषण, लैपटाप और मोबाइल शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर शिलांग ले जाकर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें रिमांड पर लिया गया। सिलोम ने बैग और मोबाइल जलाने की बात स्वीकार की है।
पुलिस तीनों आरोपितों से शिलांग के उसी सदर थाने में पूछताछ करेगी, जिसमें सोनम, उसके प्रेमी राज और उसके साथी विक्की उर्फ विशाल, आकाश और आनंद से पूछताछ की गई थी। पुलिस सोनम और राज को दोबारा रिमांड पर लेकर इन तीनों आरोपितों से सामना करवा सकती है। बता दें कि इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मेघालय एसटीएफ का कहना है कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही आरोप पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब रुपये और आभूषणों के बारे में पूछताछ करेगी एसआइटी
साक्ष्य मिटाने के तीनों आरोपितों से सोनम व राज का आमना-सामना भी कराया जाएगानईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने इंदौर के बिल्डर लोकेंद्र तोमर, प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को छह दिनों के रिमांड पर लिया है।
पुलिस अब सोनम के आभूषण और पांच लाख रुपये के संबंध में तीनों से पूछताछ करेगी।बता दें कि 23 मई को शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर लौटी सोनम के रहने के लिए उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने हत्या करने वाले विक्की उर्फ विशाल के नाम से प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम के जरिए फ्लैट किराए पर दिलाया था।
फ्लैट में सोनम के आभूषण, लैपटॉप और मोबाइल थे
सोनम और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ब्रोकर सिलोम ने फ्लैट वाली बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र तोमर के इशारे पर फ्लैट से सामान निकाला था। इसमें चौकीदार बलवीर अहिरवार ने उसकी मदद की थी। इसी दौरान सोनम और राज कुशवाहा द्वारा फ्लैट पर छोड़ा गया वह बैग गायब हो गया, जिसमें पिस्टल और पांच लाख रुपये नकदी के अलावा सोनम के कुछ आभूषण, लैपटॉप और मोबाइल थे। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करके पुलिस इंदौर से शिलांग ले गई है।
गुरुवार शाम पांच बजे पुलिस ने तीनों आरोपितों को शिलांग अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया। पुलिस की तरफ से तीनों की रिमांड की मांग की। कहा गया कि तीनों आरोपितों ने केस में महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट किए हैं। ब्रोकर सिलोम जेम्स ने बैग और मोबाइल जलाया। रुपयों को भी खुर्द-बुर्द कर दिया है। पुलिस ने अभी तक सिर्फ 50 हजार रुपये और पिस्टल ही बरामद की है।
कोर्ट ने छह दिन की रिमांड स्वीकृत कर दी
सोनम का लैपटाप, आभूषण, मोबाइल फोन और राजा की चेन के संबंध में पूछताछ करना बाकी है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने छह दिन की रिमांड स्वीकृत कर दी। पुलिस अब तीनों आरोपितों से शिलांग के उसी सदर थाने में पूछताछ करेगी, जिसमें राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलर विक्की उर्फ विशाल, आकाश और आनंद से पूछताछ की गई थी। पुलिस सोनम और राज को दोबारा रिमांड पर लेकर इन तीनों आरोपितों से सामना करवा सकती है।अब तक आठ लोग गिरफ्तार, जांच लगभग पूरीउल्लेखनीय है कि इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की 11 मई को शादी हुई थी।
20 मई को दोनों शिलांग में हनीमून पर पहुंचे थे। वहां 23 मई को सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा के इशारे पर तीन सुपारी किलर ने राजा की हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में अब तक सोनम, राज और तीनों सुपारी किलर की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, साक्ष्य मिटाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मेघालय एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है। सारी तस्वीर साफ है, जल्द ही मामले में कोर्ट में आरोप पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।