Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर नरबलि की पोस्ट करना पड़ा महंगा! राजा रघुवंशी की बहन के खिलाफ असम पुलिस ने दर्ज किया केस

    इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद इंटरनेट पर बयान जारी करने पर असम पुलिस ने राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया। सृष्टि पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।राजा के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:19 PM (IST)
    Hero Image
    असम पुलिस ने राजा रघुवंशी की बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    जेएनएन, इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद इंटरनेट मीडिया पर बयान जारी करने पर असम पुलिस ने राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं राजा के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद का नार्को टेस्ट कराने की मांग दोहराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में विशेष जांच दल (एसआइटी) ने प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स, बिल्डर लोकेंद्र तोमर और चौकीदार बलवीर को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसआइटी ने विवेचना पूर्ण कर ली है। एफएसएल रिपोर्ट मिलते ही चालान भी पेश कर दिया जाएगा।

    धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप 

    असम पुलिस ने राजा की बहन सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज कर कथन के लिए तलब किया है। हालांकि, सृष्टि इस बयान को लेकर माफी भी मांग चुकी हैं। सृष्टि ने असम में नरबलि देने का दावा किया था। उसने कहा था कि सोनम टोने-टोटके के लिए ही राजा को गुवाहाटी ले गई थी। इंटरनेट पर जारी इस बयान के बाद असम पुलिस ने सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं क्षेत्रीय भाषाई विवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। विपिन ने इसकी पुष्टि की है।

    आरोपितों की रिमांड खत्म

    सिलोम जेम्स ने राजा की हत्या के एक आरोपित विशाल उर्फ विक्की को फ्लैट किराये पर दिया था। हीराबाग स्थित फ्लैटलोकेंद्र तोमर की इमारत में है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद लोकेंद्र और सिलोम ने चौकीदार की सहायता से सामान गायब कर दिया। साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपितों का बुधवार को रिमांड समाप्त हो गया। एसआइटी शाम छह बजे तीनों को शिलांग के एडीजे कोर्ट ले गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लोकेंद्र, बलवीर को सात दिन और सिलोम को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

    'सोनम के भाई का नार्को टेस्ट हो'

    इधर राजा की मां उमा से गले लगकर रोने वाला सोनम का भाई गोविंद भी रघुवंशी परिवार के निशाने पर आ गया है। राजा के भाई विपिन ने उसको धोखेबाज बताकर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। विपिन का दावा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से भी नार्को टेस्ट की मांग करेंगे। विपिन के अनुसार केस नरबलि का है, जिसमें सोनम के साथ उसका परिवार भी मिला है। सोनम, राज, गोविंद, देवीसिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए।

    ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी का होगा NARCO Test? राजा रघुवंशी के भाई ने कहा- 'मर्डर का मोटिव तो...'