सोनम रघुवंशी मामले में आज सोहरा कोर्ट में होगी सुनवाई, SIT ने चार्जशीट में बनाए हैं 90 गवाह
ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांच आरोपितों की जमानत पर सोहरा कोर्ट में सुनवाई होगी। सोनम और राज कुशवाह सहित अन्य आरोपितों ने जमानत अर्जी लगाई है जिसका पुलिस विरोध कर रही है। सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या हनीमून पर करवा दी थी। इस मामले में सभी आरोपित जेल में हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपितों की जमानत पर सोहरा कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। सोनम और राज कुशवाह सहित पांच आरोपितों ने काउंसलर (वकील) के माध्यम से जमानत अर्जी लगाई थी।
पुलिस और सरकारी वकील ने जमानत का विरोध करने के लिए पत्र बनाया है। सहकार नगर (केट रोड) निवासी राजा पुत्र अशोक रघुवंशी की उसकी पत्नी सोनम ने ही शिलांग में हनीमून पर ले जाकर हत्या करवा दी थी। हत्या की साजिश सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने की थी। मामले में सोनम, राज सहित आनंद कुर्मी, विशाल उर्फ विक्की और आकाश सोहरा जेल में बंद हैं। सभी आरोपितों को कोर्ट की ओर से वकील मुहैया करवाया गया है।
जमानत अर्जी पर होनी है सुनवाई
सरकारी वकील तुषार चंद्रा के अनुसार पांचों आरोपितों द्वारा कोर्ट के समक्ष जमानत अर्जी लगाई गई है। इस पर शुक्रवार दोपहर बाद सुनवाई होनी है। चंद्रा के मुताबिक पुलिस ने केस में पूरक चालान पेश किया है। इसमें कुल 90 लोगों को गवाह बनाया गया है। इसमें चेरापूंजी (सोहरा) के गाइड, होम स्टे, स्कूटर वाला सहित गाजीपुर के लोग भी शामिल हैं।
चार्ज अस्वीकार, ट्रायल रुका
इस चर्चित केस में अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। सोनम सहित पांचों आरोपितों ने कोर्ट के समक्ष चार्ज स्वीकार नहीं किया है। अभी इस पर भी निर्णय होना है। उधर केस में कमजोर विवेचना का मुद्दा भी राजा के स्वजन ने उठाया है। उन्होंने मामले में आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाने की मांग की है। गौरतलब है कि शिलांग एसआइटी ने पिस्टल भी बरामद की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।