कागज के एक टुकड़े ने मिलाई राजा और सोनम की जोड़ी, राम नवमी की रस्म से जुड़ा है कनेक्शन; जानें कैसे तय हुई शादी
राजा और सोनम की शादी राम नवमी की रस्म के दौरान तय हुई थी जहां परिवारों ने बायोडाटा शेयर किए। होली पर राजा की मां सोनम के घर कपड़े और मिठाई लेकर गई थीं। 11 मई को धूमधाम से शादी हुई फिर 20 मई को हनीमून पर सोनम ने प्रेमी संग मिलकर राजा की हत्या कर दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। सोनम ने ही तीन लोगों को सुपारी देकर अपने पति राजा को मरवाया है। वहीं जब से मामले सामने आया है, तब से दोनों कपल के शादी से लेकर फैमिली तक के फोटोज वायरल हो रहा है।
फोटोज में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि राजा के मुकाबले सोनम के चेहरे की मुस्कान में काफी अंतर है। अब बात करें इन दोनों के मिलन की, तो इन दोनों का रिश्तों कैसे और कहां हुआ था। कहा जाता है ये आसमान ही तय हो जाता है किसकी शादी किसके साथ होगी। हालात दोनों को एक दूसरे के करीब ले आते हैं ।
पहली बार कैसे मिले सोनम और राजा
सोनम और राजा की मिलन की कहानी भी काफी दिलचस्प है, इनके रिश्ते की पहली मुलाकात राम नवमी की रस्म से जुड़ी है ।
इनके यहां राम नवमी के मौके पर परिवार में एक रस्म होती है, कई परिवार आपस में मिलते हैं और कागज के टुकड़े पर अपनी शादी योग्य बेटी या बेटे का बायोडेटा शेयर कर देते हैं । इसके बाद जिसे लगता है कि वो उसके मैच के लायक है तो वो उससे संपर्क करते हैं।
ऐसे ही राजा और सोनम का रिश्ता तय हुआ था, दोनों परिवार ने बायोडेटा पढ़ने के बाद राजा और सोनम को एक दूसरे के लिए पसंद किया था। हालांकि एक तरफ ये भी दावा किया गया है कि दोनों का परिवार एक एप के जरिए मिला था।
होली पर सोनम के घर गई राजा की मां
फिर होली आई और राजा का मां अपनी होने वाली नई बहू के लिए खुशी के साथ कुछ कपड़े और मिठाई लेकर, उसके घर गई। और सभी लोगों ने हंसी खुशी एक दूसरे से बात की।11 मई को धूमधाम के साथ सोनम और राजा रघुवंशी की शादी कर दी गई।
अचानक ले गई हनीमून
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम का अपने परिवार के साथ भी कोई मत भेद नहीं था, तब तक भी किसी को अंदाजा नहीं था सोनम के मन में क्या चल रहा है। फिर 20 मई को सोनम राजा के साथ हनीमून के लिए गई और 24 मई को लापता हो गई और उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।