Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज ठाकरे की बेटी उर्वशी का एक्सीडेंट, उद्धव मिलने पहुंचे अस्पताल

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Nov 2014 10:07 AM (IST)

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की बेटी उर्वशी रविवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गईं

    मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की बेटी उर्वशी रविवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गईं। उर्वशी के एक पांव में फ्रैक्चर हो गया है और चेहरे पर तीन टांके लगे हैं। बेटी की चोट के चलते राज ने अपने प्रस्तावित दौरों को अगले तीन दिनों तक के लिए टाल दिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी भतीजी का हाल चाल लेने हिंदुजा अस्पताल पहुंचे। उद्धव करीब 45 मिनट तक अस्पताल में रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रविवार शाम करीब साढ़ें चार बजे की है। दक्षिण मुंबई इलाके में उर्वशी अपने दोस्तों के साथ थीं। इसी दौरान उनकी एक दोस्त ने उन्हें स्कूटी पर घुमाने की बात कही। महालक्ष्मी जंक्शन के पास स्कूटी का पहिया फिसल गया। पिछली सीट पर बैठी उर्वशी गिर गईं। उन्हें तुरंत जसलोक अस्पताल ले जाया गया और तड़के ही राज ने उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भरती करवाया।

    राज ठाकरे आज तीन दिनों के दौरे पर कल्याम-दोंबिवली जाने वाले थे। यहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम था। गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी को करारा झटका लगा है। उनकी पार्टी एमएनएस सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब रही।

    पढ़ेंः फड़नवीस से मिले राज ठाकरे, तिहरे हत्याकांड में की कार्रवाई की अपील