Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain Alert: दिल्ली, एमपी और यूपी समेत देश के इन 18 राज्यों में है बारिश का अनुमान; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 04:07 PM (IST)

    Rain Alert भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि बुधवार सुबह 830 बजे से गुरुवार सुबह 830 बजे तक ओडिशा के कई जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है ।

    Hero Image
    26 और 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश

    नई दिल्ली, एजेंसी। Rain Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगस्त के अंत तक उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में भी बादल छाए रहने का अनुमान है और महीने के अंत तक हल्की बारिश संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दिल्ली शहर का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली में अगस्त के दौरान अब तक सामान्य 191.1 मिमी के मुकाबले सिर्फ 33.7 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने अगले पांच से छह दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

    ओडिशा के इन जिलों में है बारिश का अलर्ट

    इसके साथ ही मौसम विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि बुधवार सुबह 8:30 बजे से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक ओडिशा के कई जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर और देवगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, क्योंझर, अंगुल, बौध, कंधमाल, सोनपुर, कालाहांडी, बरगढ़, बोलांगीर, नुआपाड़ा, नवरंगपुर और कोरापुट जिले में भारी बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    देश के इन 18 राज्यों में है बारिश का अनुमान

    मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु सहित 18 अन्य राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है।

    छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

    24 अगस्त को दक्षिण राजस्थान, उत्तरी गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है। 26 और 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। 27 और 28 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है।

    मौसम विभाग के अनुसार 24 अगस्त को दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।