Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कही छाया अंधेरा तो कहीं जोरदार बारिश

    By anand rajEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2015 12:44 PM (IST)

    मंगलवार को भूकंप से दहशत के बाद बुधवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया। यहां अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ जोरदार बरिश होने लगी। तेज हवा और बारिश से यहां के लोगों को तपति गर्मी से काफी राहत मिली।

    नई दिल्ली। मंगलवार को भूकंप से दहशत के बाद बुधवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया। यहां अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ जोरदार बरिश होने लगी। तेज हवा और बारिश से यहां के लोगों को तपति गर्मी से काफी राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सुबह से ही आग उगलती तेज धूप निकली थी। पूरे एनसीआर के लोग गर्मी व उमस से काफी परेशान थे। तभी दोपहर लगभग 12 बजे मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते बूंदा-बांदी शुरू हो गई व बादल गरजने लगे। गुड़गांव में तो दिन में ही अंधेरा हो गया। सड़कों पर गाड़ियों की कतार लग गई और उन्हें अपनी हेडलाइट जलानी पड़ी।

    वहीं बदले मौसम से पूरा दिल्ली-एनसीआर का माहौल सुहाना हो गया। लोग अपने-अपने घर व दफ्तरों से बाहर निकल बरिश का मजा ले रहे हैं। अभी भी पूरे एनसीआर में रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत महसूस हो रही है।