Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश-बाढ़ का कहर: तालाब बन गईं मुंबई की सड़कें, राजस्थान के कई शहरों में कॉलोनियां जलमग्न; गुजरात में बाढ़ से आठ मौतें

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 25 Jul 2024 01:22 PM (IST)

    Mumbai Rain मानसून के आते ही कई शहरों में बारिश कहर बनकर आई है। महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। यहां तक की मुंबई में तो सड़कें तालाब बन गई है और नाव से लोगों को बचाया जा रहा है। यही हाल गुजरात और राजस्थान का भी है जहां कई इलाकों में भारी जलभराव है और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

    Hero Image
    Mumbai Rain मुंबई में बारिश से कहर।

    एएनआई, मुंबई। Mumbai Rain मानसून के आते ही मुंबई में बारिश से हाहाकार मचा है। लगातार बारिश से जलभराव के बाद मुंबई की सड़कें तो मानों जैसे तालाब बन गई हैं। वहीं, अंधेरी सबवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूसलाधार बारिश ने मुंबई और उपनगरों के लिए मुसीबतें फिर से ला दी हैं, शहर के कई निचले इलाकों से जलभराव की खबरें आई हैं।

    यात्री भी परेशान

    • रात भर हुई भारी बारिश के चलते कई सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बाधित हो गई, जिससे अनगिनत यात्रियों को असुविधा हो रही है।
    • मौसम विभाग के अनुसार, आज भी अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, शहर में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
    • मुंबई में भारी बारिश के बाद के हालात के कई वीडियो भी सामने आए हैं। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कें जाम पड़ी हैं।

    पुणे में नावों से लोगों को निकाला गया

    दूसरी ओर पुणे में रातभर भारी बारिश हुई, जिससे शहर और जिले के बड़े हिस्से बाढ़ के पानी में डूब गए, स्कूल बंद रहे और लोगों की मदद के लिए नावों को तैनात किया गया। शहर की फायर ब्रिगेड, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें और अन्य एजेंसियां ​​कई इलाकों में लोगों को बचाने के लिए पहुंची है।

    महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी

    इसके अलावा, भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया और अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। विले पार्ले और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से आए दृश्यों में यात्रियों को मूसलाधार बारिश के बीच से गुजरते हुए देखा जा सकता है।

    राजस्थान में बारिश से जलभराव

    राजस्थान के दौसा में पिछले 18 घंटों से बारिश हो रही है, जिससे इलाके में जलभराव हो गया है और जयपुर रोड के किनारे कई कॉलोनियों से संपर्क टूट गया है। बुधवार दोपहर से पूरे जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कें नदी बन गई हैं और नाले उफान पर हैं।

    निचले इलाकों की कॉलोनियों और झुग्गियों में जलभराव के बाद उनका मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है।

    कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं और लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

    गुजरात में 8 लोगों की मौत

    गुजरात में बीते 4 दिनों से मुसलाधार बरिश हो रही है। इस तेज बारिश के चलते वडोदरा, भरूच, सूरत और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गुजरात में बारिश से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।