Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Festival Special Trains: त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा 392 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 07:26 AM (IST)

    Indian Railway ट्रेनों का संचालन 20 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच ही होगा। यानी ये ट्रेनें चालीस दिन के लिए होंगी। ट्रेनों की सूची के साथ जारी गाइड लाइन में रेलवे ने सभी जोन को ट्रेनों की समय सारिणी और स्टापेज आदि तय करने का अधिकार सौंपा है।

    त्योहारी सीजन में रेलवे 196 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। फाइल फोटो

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। त्योहारी सीजन  (Festive season) में यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मंगलवार को 392 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दे दी है। इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच ही होगा। यानी ये ट्रेनें चालीस दिन के लिए होंगी। ट्रेनों की सूची के साथ जारी गाइड लाइन में रेलवे ने सभी जोन को ट्रेनों की समय सारिणी और ट्रेनों के स्टापेज आदि तय करने का अधिकार सौंपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे का यह फैसला नवरात्र के शुरु होने के पहले आया है। रेलवे का अनुमान है कि आगामी सप्ताह में यात्रियों की भीड़भाड़ में इजाफा होगा। आने वाले दिनों में कोलकाता, पटना, बनारस और लखनऊ से सर्वाधिक सवारियों के निकलने का अनुमान है। अक्तूबर व नवंबर महीने में दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठपूजा जैसे बड़े त्योहार है। इस दौरान होने वाली छुट्टियों में लोगों की आवाजाही बहुत अधिक बढ़ जाती है।

    भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए 392 ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी है। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन, समय सारिणी और स्टापेज आदि के बारे में निर्णय लेने का अधिकारी सभी जोन स्तर के अधिकारियों को सौंप दिया है। कोरोना काल में ठप हुई ट्रेनों में फिलहाल 400 से अधिक स्पेशल मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

    भारतीय रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 30 नवंबर तक ही इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद इन्हें आगे नहीं चलाया जाएगा। रेलवे बोर्ड के जारी आदेश में कहा गया है कि चलाई जाने वाली इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का रफ्तार 55 किमी प्रति घंटे की होगी, जबकि इन ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों का ही लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ देशव्यापी लॉकडाऊन में ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया था। लेकिन अब अनलॉक होने के साथ मांग के आधार पर सीमित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी ट्रेनों का संचालन यात्रियों की मांग के आधार पर बढ़ाया जा सकेगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने पहले से ही स्पष्ट कर दिया है कि अब जीरो बेस्ड टाइम टेबल के आधार पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यानी जहां जितनी मांग उतनी ही ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    अब रेलवे ने 196 जोड़ी ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है और उसकी लिस्ट भी जारी कर दी है। आइए देखते हैं इन 392 स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट।

    गौरतलब है कि रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद कर दिया है। ये ट्रेनें कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लागू होने के बाद से 22 मार्च से रद हैं। बाद में रेलवे ने दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली 15 विशेष राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेनों ट्रेनें का संचालन 12 मई से, और लंबी दूरी की 100 ट्रेनों का संचालन एक जून से शुरू किया था। 12 सितंबर से रेलवे 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रहा है। रेलवे ने राज्य सरकारों की जरूरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की रोज समीक्षा करने का फैसला लिया है।

     यह भी देखें: Indian Railway चलाएगा 392 फेस्टिवल ट्रेनें, देखें लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner