Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कर्मियों को राहत देने की तैयारी में रेलवे, रेल चालकों को नौकरी की श्रेणी बदलने का मिल सकता है विकल्प

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 02:55 AM (IST)

    Indian Railways रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को ऐसे कर्मचारियों और लंबित आवेदनों की संख्या साझा करने का निर्देश दिया है जो अपनी नौकरी की श्रेणी बदलना चाहती हैं। महिला चालकों और रेल पटरी का रख-रखाव करने वाली कर्मियों को विकल्प मिलेगा। नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमेन ने वुमन ट्रैक मेंटेनर्स और रनिंग स्टाफ को नौकरी की श्रेणी बदलने के लिए एक बार का विकल्प देने की मांग की है।

    Hero Image
    महिला चालकों और रेल पटरी का रख-रखाव करने वाली कर्मियों को मिलेगी बड़ी राहत।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। रेलवे बोर्ड महिला चालकों और रेल पटरी का रख-रखाव करने वाली कर्मियों को अपनी नौकरी की श्रेणी बदलने का विकल्प देने की मांग पर विचार कर रहा है। बोर्ड ने सभी जोन को ऐसे कर्मचारियों और लंबित आवेदनों की संख्या साझा करने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने चार अक्टूबर को सभी रेलवे जोन को एक पत्र भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी की श्रेणी बदलने की थी मांग

    नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआइआर) ने वुमन ट्रैक मेंटेनर्स (पटरी की देखरेख करने वाली महिला कर्मी) और रनिंग स्टाफ को अपनी नौकरी की श्रेणी बदलने के लिए एक बार का विकल्प देने का अनुरोध किया है।

    मामला बोर्ड के कार्यालय में विचाराधीन

    रनिंग स्टाफ में सवारी गाड़ियों, माल गाड़ियों के चालक और गुड्स गार्ड आदि कर्मचारी आते हैं। पत्र में कहा गया है कि मामला बोर्ड के कार्यालय में विचाराधीन है।

    इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को महिला ट्रैक मेंटेनर्स, एएलपी (सहायक लोको पायलट) की संख्या और अन्य श्रेणियों में काम करने वाली महिला रनिंग स्टाफ या महिला कर्मचारियों से उनकी निर्धारित श्रेणियों में बदलाव के लिए लंबित अनुरोधों की संख्या बताने का अनुरोध किया गया है।

    कई सालों से हो रही है मांग

    सहायक ट्रेन चालकों को सहायक लोको पायलट के रूप में भी जाना जाता है। पटरी की देखरेख करने वाली महिला कर्मियों और सहायक लोको पायलट के संगठनों ने उनके काम की परिस्थितियों को बहुत कठिन और असुरक्षित बताया है। इसलिए वे अपनी नौकरी की श्रेणी को बदलना चाहती हैं। संगठनों ने बताया कि नौकरी की श्रेणी में बदलाव के ज्यादातर अनुरोध कई वर्षों से रेलवे जोन के पास लंबित है।