Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने लिए उठाया यह अहम कदम

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jul 2019 08:44 PM (IST)

    18 जुलाई को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से अब रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए पूर्व सैन्यकर्मियों को भी नियुक्त करने का आदेश दिया

    Indian Railway: अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने लिए उठाया यह अहम कदम

    नई दिल्ली, प्रेट्र। रेलवे देश भर में अपनी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को नियुक्त करेगा। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने जोनों के जनरल मैनेजर को इस बात के अधिकार दे रखे थे कि जहां पर आरपीएफ जवान तैनात नहीं हों वहां पर सुविधानुसार सरकारी सुरक्षा एजेंसियों जैसे होमगार्ड और महाराष्ट्र औद्योगिक सुरक्षा बल की सेवाएं ली जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 जुलाई को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से अब रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए पूर्व सैन्यकर्मियों को भी नियुक्त करने का आदेश दिया गया है। महाप्रबंधक इन्हें गर्मियों के दौरान, त्योहारों के मौसम में या आवश्यकतानुसार नियुक्त कर सकते हैं।

    आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 76,563 सी और डी-स्तरीय आरपीएफ और आरपीएसएफ (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) के जवान रेलवे में काम कर रहे हैं। यह स्वीकृति संख्या से 15 फीसद कम है।