Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर टिकट पर रेलवे देता है डिस्काउंट! अश्विनी वैष्णव ने दिए चौंकाने वाले आंकड़े, आप भी जान लीजिए

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 02:02 PM (IST)

    भारतीय रेलवे हर साल अपने यात्रियों को 56993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है। ये जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी है। प्रश्न काल के दौरान सांसदों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों को हर टिकट पर 46 फीसदी की छूट मिलती है। उन्होंने रैपिड रेल की लोकप्रियता का भी जिक्र किया।

    Hero Image
    हर साल 56,993 करोड़ की सब्सिडी देता है रेलवे (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में सवालों के जवाब में कई चौंकाने वाले आंकड़े दिए। रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे हर साल टिकटों पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विनी वैष्णन ने कहा कि 'अगर किसी टिकट की वास्तविक कीमत 100 रुपये है, तो रेलवे वह टिकट 54 रुपये में ही उपलब्ध कराता है। इस तरह हर यात्री को प्रत्येक टिकट पर करीब 46 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाता है।'

    प्रश्न काल में दिया जवाब

    लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान सांसदों ने रेल टिकट पर मिलने वाली छूट के बारे में सवाल पूछा था। तब जवाब देने के लिए रेल मंत्री खड़े हुए। उन्होंने कहा कि हर श्रेणी के यात्रियों को रेलवे प्रत्येक वर्ष 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देता है।

    वहीं रैपिड ट्रेन के सवाल पर उन्हेोंने कहा कि 'भुज और अहमदाबाद के बीच एक नमो भारत रैपिड रेल चलाई जा रही है। इस सर्विस को लेकर यात्रियों की तरफ से बेहतर रिस्पॉन्स भी मिला है।

    5 घंटे में पूरी होती है दूरी

    आपको बता दें कि भुज और अहमदाबाद के बीच की दूरी करीब 359 किलोमीटर है। नमो भारत रैपिड रेल इस दूरी को महज 5 घंटे और 45 मिनट में पूरा कर लेती है। इस रूट में कई स्टॉपेज भी हैं, लेकिन बावजूद इसके नमो भारत रैपिड रेल ने इन दो शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर तरीके से पूरा किया है।