Move to Jagran APP

रेल मंत्री ने दिया इन नई ट्रेनों का तोहफा..

रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यूपीए सरकार का अंतरिम रेल बजट पेश किया। रेल विकास, नई रेल लाइन विस्तार के साथ-साथ उन्होंने देश की जनता को नई ट्रेनों का तोहफा भी दिया है। प्रीमियम ट्रेन : हावड़ा से पुणे एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में दोबार वाया नागपुर, मनमद)

By Edited By: Published: Wed, 12 Feb 2014 01:27 PM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2014 03:17 PM (IST)
रेल मंत्री ने दिया इन नई ट्रेनों का तोहफा..

नई दिल्ली। रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यूपीए सरकार का अंतरिम रेल बजट पेश किया। रेल विकास, नई रेल लाइन विस्तार के साथ-साथ उन्होंने देश की जनता को नई ट्रेनों का तोहफा भी दिया है। रेल मंत्री ने 17 नई एसी गाड़ियां, 38 एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

loksabha election banner

आइए नजर डालते हैं इन खास ट्रेनों पर..

पढ़ें : रेल बजट : यात्री किराये में बदलाव नहीं

प्रीमियम ट्रेन :

-हावड़ा से पुणे एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन वाया नागपुर, मनमाड)

-कामाख्या से नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया छपरा, वाराणसी)

-कामाख्या से चेन्नई एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया मालदा, हावड़ा)

-मुंबई से हावड़ा एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन वाया नागपुर, रायपुर)

-मुंबई से पटना एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन खंडवा, इटारसी, मानिकपुर)

-निजामुद्दीन से मडगांव एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन वाया कोटा, वसई रोड)

-यशवंतपुर से जयपुर एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया गुलबर्गा, पुणे वसई रोड)

-अहमदाबाद से दिल्ली सराई रोहिल्ला एक्सप्रेस (हफ्ते में तीन दिन वाया पालनपुर, अजमेर, रेवाड़ी)

-बांद्रा से अमृतसर (हफ्ते में एकदिन वाया कोटा, नई दिल्ली)

-बांद्रा से कटरा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया कोटा, नई दिल्ली)

-गोरखपुर से नई दिल्ली एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन वाया लखनऊ, मुरादाबाद)

-कटरा से हावड़ा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया मुगलसराय, वाराणसी)

-मुंबई से गोरखपुर एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन वाया झंासी, खंडवा,कानपुर)

-पटना से बैंगलुर एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया मुगलसराय, नागपुर, माणिकपुर)

-यशवंतपुर से कटरा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया गुलबर्गा, नागपुर, नई दिल्ली, कचेगुड़ा)

-तिरुवनंतपुरम से बैंगलुर, यशवंतपुर एक्सप्रेस (हफ्ते में दो बार इरोद, तिरुपत्तुर)

-सियालदाह से जोधपुर एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन वाया मुगलसराय)

एक्सप्रेस ट्रेन :

-अहमदाबाद से कटरा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया पालनपुर, जयपुर, रेवाड़ी, हिसार,अमृतसर)

-अहमदाबाद से लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया पालनपुर, जयपुर, मथुरा, बंदिकुई, कासगंज)

-अहमदाबाद से इलाहाबाद एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया जलगांव, माणिकपुर, इटारसी, सतना)

-अमृतसर से गोरखपुर एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैंट)

-औरंगाबाद से रेनिगुंटा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया परभनी, बिदर, विकाराबद)

-बैंगलुर से चेन्नई एक्सप्रेस (डेली वाया जोलरपेंट्टाई, बंगरपेट)

-बांद्रा से लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया कोटा, मथुरा कासगंज)

-बरेली से भोपाल एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया चंदौसी, अलीगढ़, टुंडला, आगरा)

-भावनगर से बांद्रा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया अहमदाबाद)

-भावनगर से दिल्ली सराय रोहिल्ला लिंक एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन)

-गांधीधाम से पुरी एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन )

-गोरखपुर से पुणे एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया लखनऊ, कानपुर, बीना मनमाड)

-गुंटूर से कचेगुड़ा डबल डेकर एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन )

-हुबली से मुंबई एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया बीजापुर, सोलापुर)

-हैदराबाद से गुलबर्गा इंटरसिटी (डेली)

-जयपुर से चंडीगढ़ इंटरसिटी (डेली वाया झज्जर)

-कचेगुड़ा से तिरुपति डबल डेकर एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन )

-कोटा से जम्मू तवी एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया नई दिल्ली, अंबाला)

-कानपुर से बांद्रा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया कासगंज, मथुरा, कोटा)

-लखनऊ से काठगोदाम एक्सप्रेस (हफ्ते में तीन दिन )

-मडुआडीह से जबलपुर एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया इलाहाबाद, मानिकपुर,सतना)

-मालदा टाउन से आनंद बिहार एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया अमेठी, रायबरेली)

-मन्नरगुड़ी से जोधपुर एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया जयपुर)

-मुंबई से चेन्नई एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया पुणे, गुलबर्गा, वादी)

मुंबई से गोरखपुर एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया गोंडा, बलरामपुर)

मुंबई से करमाली एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया रोहा)

नांदेड से औरंगाबाद एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया पूरना, परभनी)

नागपुर से रीवा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया सतना)

नागरकोल से कचेगुड़ा एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया करुर, नमक्कल, सलेम)

पुणे से लखनऊ एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया खंडवा, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर)

रामनगर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया मुरादाबाद, सहारनपुर)

रांची से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन वाया झाझा, कटिहार)

सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन काजीपेठ, विजयवाड़ा)

सांतरागांछी से आनंद बिहार एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन)

श्रीगंगानगर से जम्मूतवी एक्सप्रेस( हफ्ते में एक दिन वाया बठिंडा, अबोहर, धुरी)

तिरुवनंतपुरम से निजामुद्दीन एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन, एक दिन वाया कोंट्टायम और एक दिन एलप्पे)

वाराणसी से मैसूर एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन वाया वादी, दौंद)

-हावड़ा से यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (हफ्ते में एक बार वाया भुवनेश्वर, गुदुर, कटपड़ी)

पैसेंजर ट्रेन :

बीना से कटनी पैसेंजर (डेली)

गुणूपुर से विशाखापत्तनम पैसेंजर (डेली)

हुबली से बेलगाम फास्ट पैसेंजर (डेली)

देकरगांव से नहरलगुन पैसेंजर (डेली) नई लाईन के विस्तार के बाद

जयपुर से फुलेरा पैसेंजर (डेली)

मन्नरगुड़ी से माईलाडुथुरई पैसेंजर (डेली)

पुनालुर से कन्याकुमारी पैसेंजर (डेली) वाया कोल्लम, तिरुवनंतपुरम

संबलपुर से भवानी पटना पैसेंजर (डेली)

टाटानगर से चकुलिया पैसेंजर (डेली)

तिरुचेंदुर से तिरुनेलवेली पैसेंजर (डेली)

मेमू ट्रेन : आनंद से डकोर (रोजाना दो बार)

अन्नुपुर से अंबिकापुर (एक हफ्ते में छह बार)

दिल्ली से रोहतक पैसेंजर (रोजाना दो बार)

सांतरागाझी से झाड़ग्राम (एक हफ्ते में पांच दिन)

डेमू ट्रेन :

मोरबी से मलिया मियाना

रतलाम से फतेहाबाद चंद्रावती गंज (डेली)

रेवाड़ी से रोहतक डेली

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.