Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election Results: अमेठी से स्मृति ईरानी की हार और किशोरी लाल की जीत पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:07 AM (IST)

    बीते दिन (4 जून) को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हो गई। इन परिणामों में NDA को 294 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 232 सीटें मिली। इस चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन का प्रदर्शन भी शानदार रहा। वहीं राहुल गांधी ने परिणाम आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कहा कि आज बीजेपी का घमंड समाप्त हो गया है।

    Hero Image
    अमेठी से स्मृति ईरानी की हार और किशोरी लाल की जीत पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

    आईएएनएस, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन द्वारा प्रशंसनीय प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। वहीं मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी का घमंड समाप्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच राहुल गांधी से पत्रकारों ने भी कई सवाल किए। एक सवाल में पूछा कि अमेठी में किशोरी लाल शर्मा जीत गए, लेकिन जब कांग्रेस ने उन्हें अमेठी से स्मृति ईरानी के विरोध में चुनावी मैदान में उतारा था, तब बीजेपी नेताओं ने कहा था कि राहुल गांधी डर गए हैं।

    इस पर राहुल ने कहा, बीजेपी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो लोगों की रिस्पेक्ट नहीं करती है। बीजेपी को नहीं पता है कि किशोरी लाल शर्मा पिछले 40 सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. उनका अमेठी की जनता से पुराना नाता रहा है। वो अमेठी की जड़ों से वाकिफ हैं। इस तरह से अमेठी की जनता ने बीजेपी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का करारा जवाब दिया है।

    बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में अमेठी से बीजेपी ने जहां स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा था तो वहीं, कांग्रेस ने राहुल को ना उतारकर किशोरी लाल शर्मा पर दांव लगाया था।

    किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से स्मृति ईरानी करार हार दी। इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी स्मृति ईरानी से डरकर अमेठी छोड़ कर रायबरेली भाग गए, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है, लेकिन इस चुनाव में अमेठी की जनता ने स्मृति ईरानी को नकार कर किशोरी लाल को अपना नेता चुना है।

    यही नहीं, बीजेपी ने कहा था कि राहुल गांधी जिस तरह 2019 में अमेठी में हारे थे, उसी तरह रायबरेली में भी हारेंगे, लेकिन इस चुनाव में राहुल रायबरेली के साथ-साथ वायनाड से भी जीत का परचम लहराने में सफल रहे।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Result: सिक्किम की एकमात्र सीट पर दोबारा SKM की जीत, इंद्र हांग सुब्बा दूसरी बार चुने गए सांसद

    यह भी पढ़ें- Lok sabha Elections Result 2024: दिग्गजों को पीछे छोड़कर आगे निकले 6 निर्दलीय, जीतने वालों में से दो सिख और दो मुसलमान