Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद मुरलीधरन ने कर दी बड़ी घोषणा

    कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे। मुरलीधरन ने कहा मेरा मानना है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से सांसद चुने गए थे। मुरलीधरन ने कहा कि कन्नूर को छोड़कर केरल के सभी मौजूदा सांसदों के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है।

    By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 27 Jan 2024 12:13 AM (IST)
    Hero Image
    केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

    पीटीआई, कोझिकोड। कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे। मुरलीधरन ने कहा, मेरा मानना है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से सांसद चुने गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में कोई समस्या नहीं

    उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में कोई समस्या नहीं है। नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, जहां तक बिहार के मुख्यमंत्री की बात है वह अपनी इच्छा के मुताबिक गठबंधन में रह सकते हैं या छोड़ सकते हैं। बंगाल में सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी के साथ मतभेदों के बारे में मुरलीधरन ने कहा कि बातचीत अभी भी चल रही है।

    उन्होंने कहा, केरल और पंजाब जैसे कुछ राज्यों में गठबंधन के सदस्यों के बीच मुकाबला होगा, लेकिन वहां भाजपा को किसी भी तरह का फायदा नहीं होगा।