Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर से चुनावी दौरे पर राहुल गांधी, तीन-तीन दिन रहेंगे मध्य प्रदेश में

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 07:42 AM (IST)

    सितंबर में मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की बस यात्रा शुरू होगी।

    सितंबर से चुनावी दौरे पर राहुल गांधी, तीन-तीन दिन रहेंगे मध्य प्रदेश में

    भोपाल, नई दुनिया स्टेट ब्यूरो।  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब मैदान में उतरने जा रही है। इसके तहत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सितंबर के पहले सप्ताह से अपने दौरे शुरू करेंगे। हर दौरे में गांधी तीन-तीन दिन के लिए प्रदेश में आएंगे और पूरे दौरे में वे बस से यात्रा करेंगे। इसके पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे शुरू हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस का चुनाव अभियान इसी महीने से शुरू हो रहा है, जिसमें अगस्त के दूसरे सप्ताह के बाद कमलनाथ और सिंधिया के दौरे होंगे। सिंधिया सात अगस्त के बाद मप्र में आएंगे। यहां क्षेत्र के दौरे करेंगे। रविवार को उन्होंने गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में सिंधिया तीन महीने तक प्रदेश के विभिन्न् क्षेत्रों में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपे जाने की रणनीति बनाएंगे।

    धार-बड़वानी सहित कई क्षेत्र में दौरे

    बताया जाता है कि नाथ और सिंधिया के संयुक्त दौरे 16 अगस्त से शुरू होंगे। धार-बड़वानी और उसी क्षेत्र में दोनों नेता कभी साथ-साथ तो कभी अलग-अलग दौरे करेंगे। सितंबर में राहुल गांधी की बस यात्रा शुरू हो जाएगी। ऐसा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है कि एक बार में एक संभागीय क्षेत्र की ज्यादातर विधानसभा सीटों में राहुल गांधी को ले जाया जा सके। 

    comedy show banner