Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन के बाद ब्रिटेन जाएंगे राहुल, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 07:22 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाऊंगा और बिजनेस स्कूल में लेक्चर दूंगा। मैं भू-राजनीति अंतरराष्ट्रीय संबंध बिग डाटा और लोकतंत्र समेत कई क्षेत्रों के कुछ प्रतिभावान लोगों के साथ संवाद करने को लेकर उत्सुक हूं।

    Hero Image
    कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन के बाद ब्रिटेन जाएंगे राहुल गांधी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर

    नई दिल्ली, पीटीआई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी इस महीने के आखिर में ब्रिटेन जाएंगे, जहां वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल में लेक्चर देंगे।

    ब्रिटेन की अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि मैं भू-राजनीति, अंतरराष्ट्रीय संबंध, 'बिग डाटा' और लोकतंत्र समेत कई क्षेत्रों के कुछ प्रतिभावान लोगों के साथ बातचीत को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हूं।

    बिजनेस स्कूल में व्याख्यान देंगे राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाऊंगा और बिजनेस स्कूल में लेक्चर दूंगा। मैं भू-राजनीति, अंतरराष्ट्रीय संबंध, 'बिग डाटा' और लोकतंत्र समेत कई क्षेत्रों के कुछ प्रतिभावान लोगों के साथ संवाद करने को लेकर उत्सुक हूं। बता दें कि राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल का स्वागत करके खुश है कैम्ब्रिज बिजनेस स्कूल

    कैम्ब्रिज बिजनेस स्कूल ने कहा कि वह राहुल गांधी का फिर से स्वागत करके खुश है। उसने ट्वीट किया कि राहुल गांधी केम्ब्रिज बिजनेस स्कूल में व्याख्यान देंगे और बिग डाटा और डेमोक्रेसी तथा भारत-चीन संबंधों पर संवाद करेंगे।

    Rajasthan: सचिन पायलट को CM फेस बनाने की फिर उठी मांग, कांग्रेस विधायक का दावा- 100 फीसदी रिपीट होगी सत्ता

    रायपुर अधिवेशन में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी

    ब्रिटेन जाने से पहले राहुल गांधी रायपुर में 24-26 फरवरी को कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। इस अधिवेशन में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अपनी रणनीति पर मंथन करेगी और कई आंतरिक मसलों पर विचार-विमर्श होगा।

    PM मोदी ने गोरखपुर सांसद खेलकूद महाकुंभ के समापन पर दिया संदेश, बोले- हार से मिलता है जीतने का अनुभव

    Nikki Murder Case: निक्की के परिजन ने PM मोदी से की न्याय की अपील, कहा- जल्द से जल्द फांसी पर लटके आरोपी साहिल