Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: राहुल गांधी बेंगलुरु में 'वोट चोरी' के विरोध में करेंगे प्रदर्शन, भाजपा ने बताया हास्यास्पद

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:10 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी के विरोध में पांच अगस्त को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और यहां निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपेंगे। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को दी। साथ ही कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी को गुमराह किया गया है।

    Hero Image
    राहुल गांधी बेंगलुरु में 'वोट चोरी' के विरोध में करेंगे प्रदर्शन (फाइल फोटो)

     पीटीआई, बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'वोट चोरी' के विरोध में पांच अगस्त को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और यहां निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपेंगे। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में वोटों की चोरी हो रही है- राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी पार्टी ने कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र का अध्ययन करके यह पता लगाया है कि किस प्रकार 'वोट चोरी' की जाती है।

    बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जारी विवाद के बीच राहुल ने 23 जुलाई को आरोप लगाया था कि भारत में वोटों की चोरी हो रही है और दावा किया था कि उनकी पार्टी ने पता लगा लिया है कि ये कैसे किया जा रहा है।

    वोट चोरी के आरोप को भाजपा ने बताया हास्यास्पद

    वहीं, राहुल गांधी के आरोप को भाजपा ने हास्यास्पद बताते हुए कहा कि अगर इसमें दम होता तो कर्नाटक में कांग्रेस विपक्ष में बैठी होती। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी को गुमराह किया गया है।

    राहुल गांधी माफी मांगे

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर संदेह जताने के लिए राज्य के मतदाताओं से माफी मांगनी चाहिए।

    राहुल गांधी के निर्देश पर बच्चों को पढ़ाई के लिए दी गई राहत राशि

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर यूथ कांग्रेस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी में अपने माता-पिता को खोने वाले 30 बच्चों को पढ़ाई के लिए 40-40 हजार रुपये के चेक प्रदान किए। कुल 12 लाख की राशि दी गई।

    राहुल ने 12वीं कक्षा तक इन सभी बच्चों की शिक्षा के खर्च का जिम्मा उठाया है। प्रत्येक दो वर्ष बाद इन बच्चों को राहत राशि दी जाएगी। राहुल गांधी पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद पुंछ जिला में हुए नुकसान का जायजा लेने आए थे, तब उन्होंने प्रभावित परिवारों व अनाथ बच्चों से मुलाकात की थी।

    प्रभावित बच्चों को चेक प्रदान किए

    पुंछ के डाक बंगला में यूथ कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान उदेय भानु चिब व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद करा ने प्रभावित बच्चों को चेक प्रदान किए। इस मौके के प्रभावित परिवारों के सदस्य व अन्य कांग्रस नेता भी मौजूद रहे।