Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राहुल का BJP पर निशाना, कहा- देश में झूठ नहीं बल्कि पूर्ण टीकाकरण की है जरूरत

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jun 2021 11:32 AM (IST)

    देश में महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राहुल का BJP पर निशाना, कहा- देश में झूठ नहीं बल्कि पूर्ण टीकाकरण की है जरूरत

    नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि भारत (India) में तुरंत और पूर्ण वैक्सीनेशन की जरूरत है न कि वैक्सीन की किल्लत को छिपाने के लिए BJP के ब्रांड झूठों व नारेबाजियों की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बचाने की कोशिश कर रही है जिससे वायरस के संक्रमण को बढ़ाने के साथ ही लोगों कि जिंदगियों पर जोखिम को बढ़ावा मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में महामारी की दूसरी लहर के कारण मचे हाहाकार के बीच राहुल ने यह बयान दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में सरकार की एक रिपोर्ट को भी टैग किया जिसमें बगैर वैज्ञानिकों के समूह से राय लिए ही कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca ) के दोनों खुराकों के बीच अंतर को दोगुना कर दिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 62,224 नए मामले सामने आए और 2,542 लोगों की मौत् हो गई। इसके बाद अब तक देश में कुल मामलों की संख्या 2,96,33,105 हो गई और कुल मौतों की संख्या 3,79,573 हो गई है।

    इसके पहले भी राहुल केंद्र सरकार व भाजपा पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में संशाधनों की कमी को लेकर कई बार हमला किया है। इससे पहले उन्होंने कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के आंकड़ों को कथित तौर पर छिपाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था। हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर महामारी, बढ़ती महंगाई और बेकाबू होती बेरोजगारी को लेकर भी हमला किया था। इसके लिए किए गए अपने ट्वीट में उन्हेांने लिखा था कि महामारी, महंगाई, बेरोज़गारी, जो सब देखकर भी बैठा है मौन जन-जन देश का जानता है- जिम्मेदार कौन।