Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खोखले दावों के बजाय ठोस कदम उठाएं', राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात; CM उमर अब्दुल्ला से भी ली जानकारी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:52 AM (IST)

    राहुल गांधी अभी अमेरिका के दौरै पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ मिलना चाहिए और हम सबका पूरा समर्थन उनके साथ है। कांग्रेस ने इस आतंकी हमले को इंसानियत पर एक बदनुमा दाग बताया और कहा कि इसका प्रभावी जवाब जरूरी है। पार्टी ने कहा कि सरकार को इस मसले पर ठोस और निर्णायक कदम उठाने चाहिए।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इस हमले की स्थिति की ताज़ा जानकारी ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी अभी अमेरिका के दौरै पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ मिलना चाहिए और हम सबका पूरा समर्थन उनके साथ है।" उन्होंने हमले को दिल दहलाने वाला और कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की।

    कांग्रेस ने सरकार से की जवाबदेही की मांग

    कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को सरकार से इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने और स्थिति सामान्य होने के खोखले दावों से बचने की मांग की। पार्टी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की, ताकि राजनीतिक दलों को विश्वास में लिया जा सके और भविष्य की रणनीति बनाई जा सके।

    'हमला मानवता पर धब्बा'

    कांग्रेस ने इस आतंकी हमले को इंसानियत पर एक बदनुमा दाग बताया और कहा कि इसका प्रभावी जवाब जरूरी है। पार्टी ने कहा कि सरकार को इस मसले पर ठोस और निर्णायक कदम उठाने चाहिए ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

    उमर अब्दुल्ला ने की निंदा

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी घटना को हाल के वर्षों में नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे बड़े हमलों में से एक बताया है। उन्होंने इसे ‘बहुत बड़ी और गंभीर त्रासदी’।

    राहुल गांधी ने मृतकों के परिवार वालों के प्रति जताई संवेदना

    राहुल गांधी ने हमले को लेकर कहा, "पर्यटकों की इस तरह हत्या और घायल होना दिल को तोड़ देने वाली और अत्यंत निंदनीय घटना है। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

    उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह खोखले दावों से आगे बढ़कर ज़मीनी स्तर पर ठोस क़दम उठाए ताकि भविष्य में किसी निर्दोष भारतीय को अपनी जान न गंवानी पड़े।

    पहलगाम हमले में 26 की मौत

    मंगलवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। सरकारी सूत्रों के अनुसार, मरने वालों में दो विदेशी नागरिक शामिल हैं जिनमें एक यूएई से और एक नेपाल से हैं। इसके अलावा दो स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं।

    आतंकियों पर एक्शन की तैयारी, दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी; एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ की बैठक