Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wayanad Landslide: वायनाड पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, लैंडस्लाइड स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से की मुलाकात

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 01 Aug 2024 03:24 PM (IST)

    लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गुरुवार को वायनाड के मेपड्डी में लैंड स्लाइड से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और हादसे से पीड़ित लोगों से मुलाकात की। राहुल सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर वहां से सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे। पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने अधिकारियों से हालात का जायजा लिया।

    Hero Image
    सांसद राहुल ने मेपड्डी में लैंड स्लाइड से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। (फोटो, एक्स)

    पीटीआई, वायनाड। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया। राहुल गुरुवार की दोपहर में भूस्खलन क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे।

    पार्टी सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी और बहन प्रियंका के साथ मेप्पाडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए। इस दौरान घटनास्थल पर बारिश जारी रही।

    मेपड्डी स्थित दो राहत शिविरों के लिए रवाना हुए राहुल

    इसके बाद राहुल डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेपड्डी स्थित दो राहत शिविरों के लिए रवाना हुए। कांग्रेस के संगठन महासचिव और अलप्पुझा से सांसद के सी वेणुगोपाल भी उनके साथ मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे से पीड़ित लोगों से मुलाकात की

    नेता विपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड के मेपड्डी में लैंड स्लाइड से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और हादसे से पीड़ित लोगों से मुलाकात की। राहुल सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर वहां से सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे।

    महिलाओं और बच्चों सहित 173 लोगों की मौत

    बता दें कि मंगलवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बस्तियों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। इस हादसे में अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 173 लोगों की मौत हो गई है।

    ये भी पढ़ें: साधना नायर बनीं आर्मी मेडिकल सर्विस की पहली महिला DG, इजरायली सेना के साथ ले चुकी हैं ट्रेनिंग

    comedy show banner
    comedy show banner