परिवार संग दिल्ली में हैं राधे मां
राधे मां, उनके पति, दो बेटे और दो बहुएं इन दिनों दिल्ली में एक साथ हैं। जूना अखाड़े के जांच दल को छानबीन में यह पता चला है। यह भी मालूम चला है कि राधे ...और पढ़ें

हरिद्वार [अनूप कुमार]। राधे मां, उनके पति, दो बेटे और दो बहुएं इन दिनों दिल्ली में एक साथ हैं। जूना अखाड़े के जांच दल को छानबीन में यह पता चला है। यह भी मालूम चला है कि राधे मां का दिल्ली प्रवास अब समाप्ति पर है, उनके शनिवार को मुंबई पहुंचने की सूचना है। शुक्रवार को उनके मीडिया प्रतिनिधि जगमोहन गुप्ता ने दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में इसकी पुष्टि की।
राधे मां को महामंडलेश्वर बनाने के बाद विवादों में घिरे जूना अखाड़े ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। जांच कमेटी तमाम प्रयासों के बाद भी राधे मां के पति मनमोहन सिंह से संपर्क नहीं कर पाई। ऐसी चर्चा रही कि राधे मां के महामंडलेश्वर बनने के बाद उठे विवाद के चलते पति मनमोहन सिंह अचानक अज्ञातवास में हैं और किसी बाहरी व्यक्ति से बात नहीं कर रहे।
जूना अखाड़े की जांच टीम राधे मां के क्रियाकलापों की जांच के सिलसिले में पंजाब के गुरुदासपुर जिले के दोरंगला और होशियारपुर में मुकेरिया के दौरे पर है। टीम ने वहां राधे मां के परिजनों, जानकारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जानकारी जुटाई है। टीम प्राप्त जानकारी को गुप्त रख रही है। राधे मां के मीडिया प्रतिनिधि जगमोहन गुप्ता ने बताया कि राधे मां के परिजनों को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।
तपोबल की शक्ति से भक्तों का आशीर्वाद
राधे मां भक्तों को उनकी समस्याओं और चिंता को दूर करने के लिए अपने तपोबल से प्राप्त शक्ति से आशीर्वाद देती हैं। उनका सत्संग 14 दिनों में एक बार होता है। 13 दिनों तक अकेले में राधे मां देवी अंबे और भोले बाबा के ध्यान में रहती हैं। इस दौरान वे न तो किसी मिलती हैं और न ही किसी को दर्शन देती हैं। वे केवल तप करती हैं। इसके बाद अपने तपोबल से प्राप्त शक्ति को भक्तों की चिंता, परेशानी और समस्याओं को दूर करने में लगा देती हैं। राधे मां के मीडिया प्रतिनिधि जगमोहन गुप्ता बताते हैं कि मां के तप करने का यह सिलसिला पिछले 23 वर्षो से अनवरत चल रहा है। राधे मां ने इस सिलसिले को कभी टूटने नहीं दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।