जीवनसाथी से झगड़ा डायबिटीज को कर सकता है गंभीर
जीवनसाथी के साथ झगड़ने से ना सिर्फ भावनाएं आहत होती हैं बल्कि रोगों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है। ...और पढ़ें

style="text-align: justify;">नई दिल्ली (प्रेट्र)। अध्ययन में पाया गया है कि जीवनसाथी के साथ झगड़ने से ना सिर्फ भावनाएं आहत होती हैं बल्कि रोगों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इससे गठिया और डायबिटीज जैसे रोगों के गंभीर होने का खतरा बढ़ सकता है।
अमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष बुजुर्ग व्यक्तियों के दो समूहों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला है। इसमें से एक समूह गठिया और दूसरा डायबिटीज से पीडि़त था। अध्ययन के दौरान जीवनसाथी के साथ तनाव में रहने वाले प्रतिभागियों ने बताया कि उनकी समस्या गंभीर हो गई थी।
पेंसिल्वेनिया की प्रोफेसर लिन मार्टिन ने कहा, 'नतीजों से पता चलता है कि शादीशुदा जीवन का स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। गठिया या डायबिटीज जैसे रोगों के प्रबंधन में इसकी अहम भूमिका हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।