Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के साथ कार पुलिंग से लेकर श्रीमद्भगवद्गीता भेंट तक, तस्वीरों में देखिए पुतिन की भारत यात्रा के खास पल

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 04:31 PM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा कई महत्वपूर्ण समझौतों और मुलाकातों से भरी रही। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी कार पुलिंग की तस्वीरें दोस ...और पढ़ें

    Hero Image

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (X- @narendramodi)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरा पूरा करके वापस अपने देश लौट चुके हैं। पुतिन की भारत यात्रा में कई पल ऐसे आए जिसने लोगों ध्यान अपनी ओर खींचा। इसकी शुरुआत एयरपोर्ट से हुई, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार में सवार हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए, तस्वीरों में देखते हैं पुतिन की भारत यात्रा के खास पल

    पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया दोस्त पुतिन का स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत किया। पीएम मोदी खुद अपने दोस्त पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। दोों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे को गले लगाया।

    G7VQDgmaIAAomNZ (1)

    पीएम मोदी के साथ कार पुलिंग

    इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार में सवार होकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। खास बात ये थी कि इसके लिए फॉर्च्यूनर कार को चुना गया।

    G7VP_LaacAAGuKr (1)

    पुतिन को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को श्रीमद्भगवद्गीता का रूसी संस्करण भेंट किया। पीएम मोदी ने इस खास पर की तस्वीर साझा करते हुए गीता के सार्वभौकिम महत्व पर प्रकाश डाला।

    Geeta

    राजघाट पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

    Putin RAJGHAT ANI

    पीएम मोदी का शांति संदेश

    पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर पुतिन से बातचीत के दौरान जोर देकर कहा कि भारत तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति के पक्ष में है। जब भी मैंने वैश्विक नेताओं का साथ बात की है तो यही कहा है कि भारत का एक ही पक्ष है, वो है शांति।

    G7aLYdEb0AAczo0

    पुतिन ने जताया आभार

    राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के जवाब में कहा कि वे यूक्रेन में शांति के प्रयासों पर भारत द्वारा दिए जा रहे ध्यान के लिए आभारी हैं।

    G7aLZ9iaEAAzXv1

    इसे भी पढ़ें: 'ध्रुव तारे की तरह...', दुनिया के लिए मिसाल बनी भारत-रूस की दोस्ती; पुतिन के दौरे पर हुए कई अहम समझौते