Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा, 4-5 दिसंबर को पीएम मोदी के न्योते पर आ रहे हैं दिल्ली
रूसी न्यूज एजेंसियों के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर आ सकते हैं। इस यात्रा के दौरान, भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की संभावना है। यह दौरा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देगा।

फाइल फोटो- रॉयटर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर 4-5 दिसंबर को भारत आने की योजना बना रहे हैं। रूसी सरकारी न्यूज एजेंसियों ने यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि इस दौरे में रूसी राष्ट्रपति से तेल खरीद के साथ रक्षा और व्यापार जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
इसी साल अगस्त में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल के मॉस्को दौरे के दौरान पुतिन के भारत दौरे की घोषणा की गई थी। हालांकि, उस समय तारीखें फाइनल नहीं हुई थीं। PM मोदी और पुतिन बाद में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट के दौरान चीन में मिले थे।
4-5 दिसंबर को पुतिन का भारत दौरा
इस सप्ताह की शुरुआत में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पुतिन भारत और रूस के बीच सालाना समिट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के लिए भारत आएंगे।
जिसके बाद शुक्रवार को MEA ने कंफर्म किया कि प्रधानमंत्री मोदी के बुलावे पर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट के लिए 4-5 दिसंबर 2025 तक भारत का स्टेट विजिट करेंगे।
राष्ट्रपति भवन में दावत का आयोजन
MEA के बयान के मुताबिक, प्रेसिडेंट पुतिन इस दौरे के दौरान पीएम मोदी से बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, रूसी प्रेसिडेंट की अगवानी करेंगी और उनके सम्मान में दावत का आयोजन करेंगी।
MEA ने कहा कि आने वाला स्टेट विजिट भारत और रूस के नेताओं को आपसी रिश्तों में हुई तरक्की का रिव्यू करने, ‘स्पेशल और प्रिविलेज्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ को मजबूत करने का विजन तय करने के साथ आपसी फायदे के रीजनल और ग्लोबल मुद्दों पर विचारों का लेन-देन करने का मौका देगा।
Sorce: गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट: https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/40346/State_Visit_of_the_President_of_the_Russian_Federation_HE_Mr_Vladimir_Putin_to_India_December_04__05_2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।