Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puthuppally bypoll: पूर्व सीएम ओमान चांडी की बेटी ने साइबर हमलों को लेकर दर्ज करवाई FIR, जानें क्या है मामला?

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 09:28 AM (IST)

    केरल के कोट्टयम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव कांग्रेस और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इस सीट से ओमान चांडी लगातार 12 बार विधायक चुने गए थे उनके देहांत के बाद पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस बीच चांडी की बेटी अचू ओमान ने कथित साइबर हमलों को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।

    Hero Image
    ओमान चांडी की बेटी ने साइबर हमलों को लेकर दर्ज करवाई FIR (फोटो, इंस्टाग्राम)

    तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के कोट्टयम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव कांग्रेस और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इस सीट से ओमान चांडी लगातार 12 बार विधायक चुने गए थे, उनके देहांत के बाद पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच दिवंगत ओमान चांडी की छोटी बेटी अचू ओमान ने अपने खिलाफ कथित साइबर हमलों को लेकर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। सोमवार को तिरुवनंतपुरम के एक शख्स ने उनके ऊपर फेसबुक अकाउंट पर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। उन्होंने इसी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है, "आरोपी ने अचू ओमान को बदनाम करने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से जनता से झूठ बोला है और इस तरह शिकायतकर्ता के खिलाफ असत्य, गलत और निंदनीय आरोप फैलाया है कि वह और उसके दिवंगत पिता भ्रष्ट हैं।"

    मेरे पिता की प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश हुई- अचू ओमान

    वहीं, पिछले दिनों अचू ओमान ने पुथुपल्ली उपचुनाव में उनके खिलाफ कथित साइबर हमलों की निंदा करते हुए कहा था कि यह सब केरल में भ्रष्टाचार और महंगाई के मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। उन्होंने कहा कि वह कुछ सालों से फैशन और ट्रैवल क्षेत्र में एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही थीं। इस दौरान उनकी ली गई तस्वीरों का उनके पिता की प्रतिष्ठा को खराब करने के जानबूझकर इरादे से निहित स्वार्थ को लेकर सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल किया गया।

    पुथुपल्ली में 5 सितंबर को मतदान

    दूसरी तरफ पुथुपल्ली उपचुनाव में चुनाव अभियान तेज हो गया है। यहां 5 सितंबर को मतदान किए जाएंगे। इसमें कुछ ऑनलाइन मीडिया समूहों ने उम्मीदवारों और उनके करीबी रिश्तेदारों और संपत्ति और प्राइवेट लाइफ को चर्चा का विषय बनाया गया है।

    अचू ओमान के भाई चांडी ओमान पुथुपल्ली में कांग्रेस-यूडीएफ उम्मीदवार बनाए गए हैं। सीपीआई (एम) के उम्मीदवार जैक सी थॉमस ने अचू के खिलाफ "साइबर हमलों" की आलोचना की और कहा कि किसी के खिलाफ व्यक्तिगत अपमान स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "चाहे यह पूर्व सीएम की बेटी के खिलाफ हो या वर्तमान सीएम की बेटी के खिलाफ, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।"

    comedy show banner
    comedy show banner