Move to Jagran APP

Top News 28 March 2023: पंजाब सरकार ने दी अमृतपाल को लेकर अहम जानकारी, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

Top Hindi News 28 March 2023 पंजाब सरकार ने अमृतपाल को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अहम जानकारी दी है। वहीं दूसरी तरफ उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज कोर्ट ने मंगलवार को अतीक अहमद दिनेश पासी और खान शौकत हनीफ को दोषी करार दिया है।

By Ashisha Singh RajputEdited By: Ashisha Singh RajputTue, 28 Mar 2023 03:49 PM (IST)
Top News 28 March 2023: पंजाब सरकार ने दी अमृतपाल को लेकर अहम जानकारी, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें
मंगलवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मंगलवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। खालिस्तानी समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस और एजेंसियां 18 मार्च से उसकी तलाश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज कोर्ट ने मंगलवार को अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान शौकत हनीफ को दोषी करार दिया है।

1- 'कभी भी हो सकती है भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी'

खालिस्तानी समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस और एजेंसियां 18 मार्च से उसकी तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक वो पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उधर, पंजाब सरकार ने अमृतपाल को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अहम जानकारी दी है। यहां पूरी खबर पढ़ें-

2- 17 साल पुराने मामले में अतीक अहमद के खिलाफ आया फैसला

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज कोर्ट ने मंगलवार को अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान शौकत हनीफ को दोषी करार दिया है। इसके अलावा बाकी सात अभियुक्तों को बरी किया गया है। यहां पूरी खबर पढ़ें-

3- देश में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। ताजा अपडेट के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,573 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पूरी खबर पढ़ें-

4- नौकरी गंवा चुके H1-B कर्मचारियों को नहीं छोड़ना पड़ेगा अमेरिका

अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा है कि यह मानना गलत है कि एच-1बी वीजा रखने वाले बर्खास्त कर्मचारियों को 60 दिनों के भीतर देश छोड़ना होगा।  यहां पूरी खबर पढ़ें-

5- डीमैट खाताधारकों के लिए राहत की खबर

वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों के लिए एक राहत की खबर आ गई है। पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने मौजूदा ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों के लिए नामांकन का विकल्प उपलब्ध कराने या नामांकन से बाहर होने की समयसीमा को बढ़ा दिया है।  यहां पूरी खबर पढ़ें-