Video: पानी का सैलाब और दुर्लभ ऑपरेशन, माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे CRPF के जवानों और नागरिकों को सेना ने ऐसे बचाया
पंजाब में भारी बारिश के कारण रावी नदी में बाढ़ आ गई है जिससे माधोपुर हेडवर्क्स के पास बनी इमारतों को नुकसान हुआ है। भारतीय सेना ने माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे सीआरपीएफ जवानों और नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। रावी नदी का पानी बढ़ने से जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर स्थित पुलिस नाका हटाया गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब में भारी बारिश के चलते रावी नदी उफान पर है। माधोपुर हेडवर्क्स के पास बनी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां कल से सीआरपीएफ के जवान और कुछ नागरिक फंसे हुए थे। सेना ने विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन्हें बचाया है।
भारतीय सेना ने कहा कि एक त्वरित और साहसिक अभियान में, भारतीय सेना विमानन ने कल से माधोपुर हेडवर्क्स (पंजाब) के पास फंसे 22 सीआरपीएफ कर्मियों और तीन नागरिकों को सुरक्षित निकाला। आज सुबह 6 बजे, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, सेना विमानन के हेलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए रवाना हुए। सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
हटाया गया पुलिस नाका
जम्मू कश्मीर बॉर्डर माधोपुर (पठानकोट) में कई सालों से चेकिंग के लिए लगाया पुलिस नाका देर रात वहां से हटा लिया गिया। रावी नदी का पानी ओवर फ्लो होकर नाके के पास आने लगा था। इसके अलावा जम्मू नेशनल हाईवे को भई बंद कर दिया गया है।
#WATCH | In a swift and daring operation, the Indian Army Aviation evacuated 22 CRPF personnel along with three civilians who had been stranded near Madhopur Headworks (Punjab) since yesterday. At 6 AM today, Army Aviation helicopters were launched to carry out the rescue despite… pic.twitter.com/XcoLxiHjzf
— ANI (@ANI) August 27, 2025
नेशनल हाईवे-44 बंद
सुजानपुर में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पानी का भराव हो गया और इसके बाद एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची है। रावी नदी माधोपुर (पठानकोट) में कटाव के चलते यूबीडीसी नहर में ज्यादा पानी आ गया। ऐसे में नेशनल हाईवे 44 पानी भर गया। फिलहाल हाईवे पर वाहनों की आवाजादी पर रोक लगा दी गई है।
(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- आफत की बारिश! दिल्ली, UP, MP समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जम्मू में भारी नुकसान; रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।