Pune Rape Case: मनगढ़ंत कहानी बनाई... केस किया और धमकी भी लिखी, पुलिस ने किया युवती के झूठ का पर्दाफाश
पुणे पुलिस ने रेप केस में नया खुलासा किया है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के अनुसार इंजीनियर युवती ने रेप की झूठी कहानी बनाई और पुलिस को गुमराह किया। युवती ने डिलीवरी बॉय पर रेप का आरोप लगाया था और चेहरे पर केमिकल छिड़कने की बात कही थी। जांच में पता चला कि युवती आरोपी को पहले से जानती थी और उसने खुद सेल्फी लेकर धमकी भरा मैसेज लिखा था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को पुलिस ने पुणे के रेप केस में एक नया दावा किया है। बताया जा रहा है कि पुणे की इंजीनियर लड़की ने रेप का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह किया है। इस मामले में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि इंजीनियर युवती ने एक मनगढ़ंत कहानी बताई थी। जो पूरी तरीके से गलत थी।
दरअसल, पुणे की एक युवती ने आरोप लगाया था कि उसके साथ एक डिलीवरी ब्वॉय ने कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दिया है। युवती ने थाने में तहरीर देते हुए कहा था कि आरोपी ने उसके चेहरे पर कुछ केमिकल भी छिड़का था। हालांकि, बाद में पुलिस की जांच में पता चला की उसके घर आए लड़की को युवती पहले से जानती थी।
पुलिस जांच में युवती के आरोप निकले निराधार
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि युवती ने जो शिकायत दर्ज कराई है, वह झूठी है। जिसको युवती आरोपी बता रही थी वह पहले से उसे जानने वाला था। कोई भी अज्ञात डिलीवरी ब्वॉय उसके घर पर नहीं आया। युवती ने खुद इस दौरान एक सेल्फी भी ली थी। इसके साथ एक धमकी भरा संदेश भी लिखा था।
इस पूरे मामले की जांच को लेकर रविवार को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि युवती ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शिकायत ने पुलिस को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले ही पुणे सिटी पुलिस के सामने एक घटना आई थी, जिसका इस्तेमाल यह नैरेटिव बनाने के लिए किया गया कि पुणे में महिलाओं के संबंध में कानून और व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है।
24 घंटों के भीतर सुलझा दिया गया मामला
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के पूरे संसाधनों को तैनात करके, हमने 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया। किसी को भी फर्जी नैरेटिव के जरिए सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माने जाने वाले पुणे को बदनाम करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
युवती ने लिखा था धमकी भरा संदेश
पुलिस की जांच के दौरान बताया गया कि महिला ने जिस सेल्फी का हवाला दिया था, उसमें नजर आ रहा शख्स युवती को पहले से जानता था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुणे के पुलिस आयुक्त ने कहा कि वे एक दूसरे को पहले से जानते थे और एक ही समुदाय से तालुक रखते हैं। सेल्फी खुद युवती ने ली थी, बाद में उस फोटो को एडिट किया और पुरुष का चेहरा आंशिक रूप से छिपा दिया। युवती ने ही एक धमकी भरा संदेश भी लिखा था।
युवती की मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया था कि उसके चेहरे पर केमिकल का छिड़काव किया गया। हालांकि, जांच के दौरान किसी केमिकल छिड़काव की जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस के अनुसार, युवती का मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है। बलात्कार के पहलू की अभी भी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।