पुणे में आपत्तिजनक वाट्सऐप पोस्ट को लेकर दो गुटों में झड़प, बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Pune Communanc Voilence पुणे के यवत में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। तनाव की वजह 26 जुलाई को नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ भी बताई जा रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे के दौंड तालुका स्थित यवत इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तनाव बढ़ गया।
सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ आक्रोश में आकर लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
26 जुलाई को यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। इसी को लेकर शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन हो रहा था। इस दौरान दो पक्षों में टकराव हुआ और तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस ने छोड़े आंसू गैंस के गोले
एक अधिकारी ने बताया कि पुणे की दौंड तहसील के यवत में शुक्रवार दोपहर एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस को कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पोस्ट अपलोड करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।