Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्कृति के खिलाफ है पब कल्चर: श्रीपद नाइक

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 Jul 2014 03:06 PM (IST)

    पब कल्चर को लेकर राजनीतिक बहस तेज होती जा रही है। पहले गोवा में बीजेपी सरकार के मंत्री के विवादित बयान के बाद अब मोदी सरकार के मंत्री ने भी पब कल्चर क ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पब कल्चर को लेकर राजनीतिक बहस तेज होती जा रही है। पहले गोवा में बीजेपी सरकार के मंत्री के विवादित बयान के बाद अब मोदी सरकार के मंत्री ने भी पब कल्चर के खिलाफ बयान दिया है। संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने पब कल्चर को संस्कृति के खिलाफ करार देते हुए कहा है कि इसे किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं किये जाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीपद नाइक ने कहा कि जो कुछ हमारी संस्कृति के विरोध में होगा वह हम नहीं चाहेंगे और जो इस दायरे में काम करेगा उसका विरोध नहीं किया जाएगा। ये फैसला स्थानीय सरकार को करना है जो कुछ संस्कृति के खिलाफ होगा हम उसका विरोध करेंगे। जब नाइक से पूछा गया कि क्या वह धवालिकर का समर्थन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि धवालिकर ने क्या कहा था। लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि पब कल्चर पर नियंत्रण होना चाहिए। इनकी आड़ में जो कुछ हो रहा है कि उसे नहीं होना चाहिए।

    श्रीपद नाइक से पहले गोवा के ट्रांस्पोर्ट मिनिस्टर रामकृष्ण सुदीन धवालिकर ने गोवा में पब कल्चर को बंद करने की मांग की थी। धवालीकर ने श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक के विचार से सहमति जताते हुए कहा था कि लड़कियों का छोटे कपड़े में पब में जाना स्थानीय संस्कृति के खिलाफ है और इसे बंद किया जाना चाहिए।

    पढ़ें: 'पब में छोटे कपड़े और बिकनी में बीच पर न जाएं लड़किया'ं