ढाका में दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर भारत नाराज, कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा करे अंतरिम सरकार
भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह हिंदुओं और धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत, बांग्लादेश के साथ सभी मुद्दों पर एक ऐसे माहौल में बातचीत के लिए तैयार है।
ढाका में दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर भारत नाराज (फोटो- एक्स)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह हिंदुओं और धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा करे।
बांग्लादेश के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार भारत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत, बांग्लादेश के साथ सभी मुद्दों पर एक ऐसे माहौल में बातचीत के लिए तैयार है, जो आपसी लाभकारी संवाद के लिए अनुकूल हो। उन्होंने एक प्रश्न पर यह जवाब दिया, जिसमें बांग्लादेश के साथ अगले वर्ष गंगा जल संधि के संभावित नवीनीकरण के संबंध में पूछा गया था।
प्रवक्ता ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों की आलोचना की। उन्होंने कहा, ''अंतरिम सरकार ने मंदिर को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय इस घटना को अवैध भूमि उपयोग के रूप में प्रस्तुत किया और मंदिर को तबाह करने की अनुमति दी। हमें दुख है कि बांग्लादेश में ऐसे घटनाएं लगातार हो रही हैं।''
बता दें कि गत पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाने की लगातार घटनाएं हो रही हैं।
कनाडा के साथ साझेदारी मजबूत करने पर विचार
भारत ने गुरुवार को कहा कि वह व्यापार और ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में कनाडा के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विचार कर रहा है। यह जानकारी गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी। यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कनाडा दौरे के कुछ दिनों के बाद आया है। 2023 में तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से खालिस्तान समर्थक आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए थे।
चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश की बैठक पर नजर
एएनआइ के अनुसार, रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की त्रिपक्षीय बैठक पर लगातार नजर रख रहे हैं। डेली स्टार अखबार के अनुसार, चीन के युन्नान में 19 जून को चीन-दक्षिण एशिया सहयोग फोरम से इतर इन तीनों देशों की बैठक हुई थी। बांग्लादेश ने इसे अनौपचारिक बैठक बताया तो पाकिस्तान ने पहली त्रिपक्षीय बैठक करार दिया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति समेत कई आर्थिक और कारोबारी मुद्दों पर चीन के संपर्क में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।