Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्न के पासपोर्ट को रद्द करने का प्रस्ताव मिला, विदेश मंत्रालय ने दिया ये संकेत

    Updated: Thu, 23 May 2024 07:21 PM (IST)

    सैकड़ों महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के दोषी कर्नाटक के जेडी (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पासपोर्ट को रद्द करने का प्रस्ताव विदेश मंत्रालय के पास पहुंच गया है। साथ ही यह संकेत भी दिये गये हैं कि रेवन्ना के पासपोर्ट को जल्द ही रद्द किया जा सकता है। रेवन्ना सांसद हैं और इस वजह से उनके पास राजनयिक पासपोर्ट है।

    Hero Image
    प्रज्वल के पासपोर्ट को रद्द करने का प्रस्ताव मिला- विदेश मंत्रालय(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सैकड़ों महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के दोषी कर्नाटक के जेडी (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पासपोर्ट को रद्द करने का प्रस्ताव विदेश मंत्रालय के पास पहुंच गया है। साथ ही यह संकेत भी दिये गये हैं कि रेवन्ना के पासपोर्ट को जल्द ही रद्द किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवन्ना सांसद हैं और इस वजह से उनके पास राजनयिक पासपोर्ट है। इस पासपोर्ट के होने की वजह से उनको दर्जनों देशों में यात्रा करने के लिए और निर्धारित अवधि तक रहने की सहूलियत दी जाती है। सांसद रेवन्ना देश के पूर्व पीएम एच डी देवगोडा के पौत्र हैं और चल रहे लोकसभा चुनाव में हासन सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं। उनके 27 अप्रैल, 2024 के जर्मनी भाग जाने की सूचना है।

    पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज किया

    उनके विदेश भाग जाने के बाद कर्नाटक पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। कर्नाटक पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया है। रेवन्ना को पकड़ने के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

    सीएम सिद्दारमैया ने फिर से पीएम नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र

    माना जाता है कि रेवन्ना अभी जर्मनी में है। रेवन्ना के पिता एच डी रेवन्ना को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। अभी वह जमानत पर हैं। उधर, सूचना है कि कर्नाटक के मुख्य मंत्री सिद्दारमैया ने फिर से पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है कि रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करते हुए उसे भारत लाने की व्यवस्था की जाए। इसके पहले एसआइटी की तरफ से भी विदेश मंत्रालय को रेवन्ना को पकड़ने में मदद मांगने को लेकर पत्र लिखा गया था।

    ये भी पढ़ें: Election Commission Data: चुनावी डेटा पर राजनीति तेज, कपिल सिब्बल ने EC से पूछा यह सवाल; फॉर्म 17C का भी किया जिक्र