Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जातिगत भेदभाव को कारण बता प्रोफेसर ने आइआइटी मद्रास से दिया इस्तीफा

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 12:36 AM (IST)

    आइआइटी के मानवता एवं सामाजिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि मार्च 2019 में नौकरी शुरू करने के साथ ही उन्हें जातिगत भेदभाव झेलना पड़ा। मेल में हालात में सुधार के लिए उचित कदम उठाए जाने की अपेक्षा की गई है।

    Hero Image
    अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के शिक्षकों के अनुभवों पर ध्यान देने के लिए एक समिति गठित करने की मांग

    चेन्नई, प्रेट्र। आइआइटी मद्रास के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने त्यागपत्र में नौकरी छोड़ने के कारणों में उन्होंने जातिगत भेदभाव को भी एक कारण बताया है।

    आइआइटी के मानवता एवं सामाजिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि मार्च 2019 में नौकरी शुरू करने के साथ ही उन्हें जातिगत भेदभाव झेलना पड़ा। मेल में हालात में सुधार के लिए उचित कदम उठाए जाने की अपेक्षा की गई है। साथ ही अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के शिक्षकों के अनुभवों पर ध्यान देने के लिए एक समिति गठित करने की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। लेकिन इससे अलग एक बयान जारी कर कहा है कि इस ईमेल पर संस्थान कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कर रहा। संस्थान को किसी कर्मी या छात्र से जो भी शिकायत प्राप्त होती है, उस पर तत्परता से जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। असिस्टेंट प्रोफेसर का त्यागपत्र इंटरनेट मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इसे अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल ने भी रीट्वीट किया है। इस संगठन की आइआइटी मद्रास में भी शाखा है।