Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सांसद के रूप में ली गई शपथ को दोहराता हूं', पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर अकबर लोन का SC में हलफनामा

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 05:45 PM (IST)

    पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन (National Conference MP Akbar Lone) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे में उन्होंने कहा है कि वह भारत के संविधान के प्रावधानों को संरक्षित करने और देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए एक सांसद के रूप में ली गई शपथ को फिर से दोहराते हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर अकबर लोन ने SC में दाखिल किया हलफनामा (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाले नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन (National Conference MP Akbar Lone) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे में उन्होंने कहा है कि वह भारत के संविधान के प्रावधानों को संरक्षित करने और देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए एक सांसद के रूप में ली गई शपथ को फिर से दोहराते हैं। उन्होंने ये हलफनामा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दाखिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हलफनामे पर सॉलिसिटर जनरल ने जताई आपत्ति

    सांसद अकबर लोन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को हलफनामा सौंपा।

    इस पर CJI ने कहा कि वह इसको देखेंगे। हालांकि, केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हलफनामे पर आपत्ति जताई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से हलफनामे को पढ़ने का आग्रह किया और कहा कि लोन को अपने बर्ताव के लिए कोई पछतावा नहीं है।

    सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने का दिया था निर्देश

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले आर्टिकल-370 को हटाने का विरोध कर रहे याचिकाकर्ता अकबर लोन को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नेशनल कांफ्रेंस (NC) सांसद मोहम्मद अकबर लोन एक हलफनामा दाखिल कर बताना होगा कि उनकी भारत के संविधान में अटूट निष्ठा है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि अपने हलफनामे उन्हें बताया होगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है।

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगाया था ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा

    बता दें कि साल 2018 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा कार्यवाही के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया था। हालांकि, केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि वह चाहती है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता मोहम्मद अकबर लोन जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने के लिए माफी मांगें।